Search

60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने दर्ज किया राज कुंद्रा का बयान

Lagatar desk : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार उन पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है. मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने राज कुंद्रा का बयान दर्ज कर लिया है और उनसे आगे की पूछताछ की तैयारी भी की जा रही है.

 

 

क्या है पूरा मामला


इस मामले की शिकायत बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि उन्होंने साल 2015 से 2023 के बीच राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की कंपनी 'बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड' में बिजनेस विस्तार के लिए 60 करोड़ रुपये का निवेश किया था.कोठारी का दावा है कि निवेश के बावजूद उन्हें कोई लाभ नहीं मिला, न ही उनकी राशि वापस की गई. इसके चलते उन्होंने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.

राज कुंद्रा ने दर्ज कराया बयान


EOW ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज कुंद्रा को समन भेजा था. उन्हें 10 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने कुछ समय की मोहलत मांगी. इसके बाद वे 15 सितंबर को EOW के सामने पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया.पुलिस के मुताबिक, अभी इस मामले में गवाहों के बयानों की जांच और वेरिफिकेशन किया जा रहा है. संभावना है कि जांच के अगले चरण में राज कुंद्रा से एक बार फिर गहन पूछताछ की जाएगी.

क्या शिल्पा शेट्टी भी होंगी जांच के घेरे में


चूंकि मामला उस कंपनी से जुड़ा है, जिसमें शिल्पा शेट्टी भी शामिल हैं, ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या जांच की आंच अब शिल्पा शेट्टी तक भी पहुंचेगी. शिकायत में कंपनी का नाम सीधे तौर पर लिया गया है, इसलिए ईओडब्ल्यू की टीम इस दिशा में भी जांच कर सकती है.फिलहाल शिल्पा शेट्टी को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन EOW की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस केस में कई नए मोड़ आने की संभावना है.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp