के 19 विपक्षी सांसदों पर गाज गिरी, उपसभापति हरिवंश ने एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया इसे भी पढ़ें - रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-dc-reviewed-the-works-of-district-supply-office/">रामगढ़
डीसी ने जिला आपूर्ति कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की
27 जून को दर्ज कराया गया था मामला
बता दें कि राकेश ओझा ने गोविंदपुर थाना में 27 जून को अरूप चटर्जी और मैनेजर राय के विरुद्ध रंगदारी और भयादोहन का मामला दर्ज कराया था. जिसमें पुलिस ने अरूप चटर्जी और मैनेजर राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अरूप चटर्जी के चिटफंड और रंगदारी के पुराने मामले में भी पुलिस ने कोर्ट से वारंट लिया है. पूछताछ भी हुई है. धनबाद पुलिस के अनुसार अरूप चटर्जी के आधा दर्जन मामले खुले हुए हैं. पुलिस छापेमारी में मिले सामान की फॉरेंसिक जांच कराने की तैयारी में है, जिसमें कई सबूत मिल सकते हैं. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/banks-atm-machine-on-target-of-criminals-in-ranchi-executed-two-incidents-in-a-week/">रांचीमें अपराधियों के निशाने पर बैंक का एटीएम मशीन,एक सप्ताह में दो घटनाओं को दिया अंजाम
अरूप चटर्जी का काला चिट्ठा उजागर हो रहा
न्यूज़ 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी का काला चिट्ठा उजागर होता जा रहा है. पहले कई मामलों के आरोपी अरूप पर अब धनबाद जिला के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चन्द्र गोराई ने ठगी की शिकायत कालूबथान ओपी में दर्ज कराई है. गोराई ने लिखित आवेदन में कहा है कि वर्ष 2012 के मार्च महीने में न्यूज़ 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी के कहने पर उनके आदमी आये और केयर विजन चिटफंड कंपनी के बारे में तरह-तरह के प्रलोभन देकर 05 मार्च 2012 को दस लाख रुपये ले लिया. इसे भी पढ़ें - SC">https://lagatar.in/sc-considers-revdi-culture-a-serious-issue-asked-whether-the-government-of-india-also-believes-additional-solicitor-general-election-commission-made-his-point/">SCने रेवड़ी कल्चर को गंभीर मुद्दा माना, पूछा, भारत सरकार भी मानती है क्या? अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, चुनाव आयोग ने अपनी बात रखी [wpse_comments_template]

Leave a Comment