Search

बीजेपी के लापता पोस्टर पर सियासी बवाल, RJD बोली-गरीबों के दिल में मिलेंगे तेजस्वी

LagatarDesk : बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद से नेता प्रतिपक्ष की पब्लिक अपीयरेंस कम हो गई है. इसको लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर सियासी तकरार देखने को मिल रही है. बीजेपी बिहार ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक पोस्ट साझा कर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. पोस्ट में तेजस्वी यादव को लापता बताया गया है, जिसके बाद बिहार की राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. 

 

 

बीजेपी की ओर से जारी पोस्ट में एक तस्वीर साझा की गई है, जिसमें लिखा है कि बीता साल, लेकिन जारी है लापता की तलाश. इसके साथ तेजस्वी यादव का नाम, उम्र और पहचान के तौर पर चारा घोटाला के आरोपी लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र लिखा है. पोस्ट में मशहूर शायर जगजीत सिंह की गजल की पंक्ति “चिट्ठी ना कोई संदेश, जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए भी लिखी गई है.

 

बीता साल, लेकिन जारी है लापता की तलाश! pic.twitter.com/XsWd566Fve

— BJP Bihar (@BJP4Bihar) January 2, 2026

 

बीजेपी के तंज पर आरजेडी प्रवक्ता का पलटवार

बीजेपी के इस पोस्ट पर आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को तेजस्वी यादव को ढूंढना है, तो उन्हें गरीबों के दिलों में, झोपड़ियों में और आम जनता के बीच तलाशना चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां-जहां गरीबों पर अत्याचार हो रहा है, वहां तेजस्वी यादव उनकी आवाज बनकर खड़े हैं.

 

एजाज अहमद ने यह भी दावा किया कि बिहार की जनता का भरोसा और समर्थन तेजस्वी यादव के साथ है, जो एनडीए को भारी जीत के बाद भी हासिल नहीं हो सका. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर रही है और शोषित-वंचित वर्ग के अधिकारों को कमजोर करने का काम कर रही है.

 

आरजेडी प्रवक्ता यहीं नहीं रूके. उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. आरोप लगाया कि ठंड के मौसम में गरीबों की झोपड़ियों पर बुलडोजर चलवाना अमानवीय है और इसी के खिलाफ तेजस्वी यादव लगातार आवाज उठा रहे हैं. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp