Ranchi : सरला बिरला विश्वविद्यालय के आगामी दीक्षांत समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक एवं कुलपति प्रो. सी. जेगननाथन ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित दीक्षांत समारोह की तिथि पर राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति हेतु विनम्र अनुरोध किया.
भेंट के दौरान झारखंड की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति को लेकर एक सार्थक एवं विस्तृत चर्चा भी हुई. राज्यपाल ने राज्य में शैक्षणिक पहलों को निरंतर सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि विद्यार्थियों को अपनी शैक्षणिक आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए अन्य राज्यों में पलायन न करना पड़े.
यह संवाद झारखंड में एक सुदृढ़, समावेशी एवं भविष्य उन्मुख शिक्षा व्यवस्था के निर्माण के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है. विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य नेतृत्व के बीच इस सकारात्मक संवाद को राज्य के उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment