इसे भी पढ़ें : 30">https://lagatar.in/amarnath-yatra-will-start-from-june-30-tight-security-arrangements-36-rescue-teams-deployed-at-20-places/">30Mumbai | We will win on the Floor of the House, we won`t give up. They (MLAs) have taken a very wrong step. We also gave them a chance to return to Mumbai. Now, we challenge them to come to Mumbai: Shiv Sena leader Sanjay Raut on rebel MLAs pic.twitter.com/d934TwAe1t
">https://t.co/d934TwAe1t">pic.twitter.com/d934TwAe1t
— ANI (@ANI) June">https://twitter.com/ANI/status/1540224524305969152?ref_src=twsrc%5Etfw">June
24, 2022
जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 20 जगहों पर 36 रेस्क्यू टीमें तैनात
अगर फ्लोर टेस्ट हुआ तो हम ही जीतेंगे
संजय राउत ने कहा कि अगर फ्लोर टेस्ट हुआ तो हम ही जीतेंगे. साथ ही संजय राउत ने कहा कि अगर लड़ाई सड़क पर हुई तो वहां भी जीतेंगे. जिसे हमारा सामना करना है वह मुंबई में आ सकते हैं. इन्होंने (बागी विधायकों ने) गलत कदम उठाया है. हमने इन्हें वापस आने का मौका भी दिया लेकिन अब समय निकल चुका है. संजय राउत ने शरद पवार से मुलाकात को लेकर कहा, वह महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे बड़े नेता हैं और भीष्म पितामह हैं. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/nda-presidential-candidate-draupadi-murmu-files-nomination-in-presence-of-pm-modi-rajnath-singh-amit-shah/">पीएममोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह की मौजूदगी में एनडीए की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू ने नामांकन भरा
महाराष्ट्र संकट पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा
इसी बीच खबर आयी है कि महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा. मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की नेता जया ठाकुर द्वारा दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट से दलबदल में शामिल सभी विधायकों पर कार्रवाई की मांग की गयी है.शिवसेना के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग
शिवसेना ने चार और विधायकों को अयोग्य ठहराने का पीटिशन विधासनभा के डिप्टी स्पीकर के कार्यालय को दिया है. इससे पहले कल 12 विधायकों पर कारवाई करने का आवेदन दी गयी थी. अब कुल मिलाकर 16 बागी विधायकों पर कारवाई करने के उपसभापति को पत्र दिया गयी है. शिवसेना की लीगल टीम विधानभवन पहुंची थी इसे भी पढ़ें : 60वें">https://lagatar.in/gautam-adani-became-a-donor-on-his-60th-birthday-donated-60000-crores-for-social-work/">60वेंजन्मदिन पर दानवीर कर्ण बने गौतम अडानी, सामाजिक कार्यों के लिए 60,000 करोड़ की राशि दान की

Leave a Comment