पिछले दो-ढ़ाई साल में यह तिसरी बार हुआ है। पिछली दो बार विधायक उठाने का काम हुआ। पिछली बार हमारे विधायकों को हरियाणा, गुड़गांव मे रखा गया था। वहाँ से वो निकलकर आये, उसके बाद उद्धव ठाकरे जी का सरकार बना।#NewDelhi">https://twitter.com/hashtag/NewDelhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#NewDelhi
">https://t.co/8DGbllpBIS">pic.twitter.com/8DGbllpBIS
#PressConference">https://twitter.com/hashtag/PressConference?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PressConference
pic.twitter.com/8DGbllpBIS
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) June">https://twitter.com/PawarSpeaks/status/1539185013723320325?ref_src=twsrc%5Etfw">June
21, 2022
इसे भी पढ़ें : अग्निपथ">https://lagatar.in/nsa-ajit-doval-openly-said-on-agneepath-plan-said-if-we-want-to-prepare-for-tomorrow-then-we-have-to-change/">अग्निपथआम्ही बाळासाहेबांचे कट्टर शिवसैनिक आहोत... बाळासाहेबांनी आम्हाला हिंदुत्वाची शिकवण दिली आहे.. बाळासाहेबांचे विचार आणि धर्मवीर आनंद दिघे साहेबांची शिकवण यांच्याबाबत आम्ही सत्तेसाठी कधीही प्रतारणा केली नाही आणि करणार नाही
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June">https://twitter.com/mieknathshinde/status/1539171911044718593?ref_src=twsrc%5Etfw">June
21, 2022
योजना पर खुल कर बोले NSA अजीत डोभाल, कहा-अगर कल की तैयारी करनी है तो हमें बदलना ही होगा
एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया, हम बालासाहेब के सच्चे शिवसैनिक हैं
जान लें कि शिवसेना के सीनियर नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे बागी हो गये हैं. वह पार्टी के लगभग 20 विधायकों को लेकर गुजरात के सूरत में हैं. यह संख्या अधिक भी हो सकती है. बगावत के बाद एकनाथ शिंदे का पहला बयान आया है. उन्होंने ट्वीट किया कि हम बालासाहेब के सच्चे शिवसैनिक हैं. बालेसाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है. हम सत्ता के लिए कभी भी धोखा नहीं देंगे. बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद साहेब ने हमें धोखा देना नहीं सिखाया है. ताजा जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे एनसीपी और शिव सेना गठबंधन के बीच आई दूरियों और परेशानियों पर बात करेंगे. वह उद्धव ठाकरे से फिर से भाजपा के साथ आकर सरकार बनाने की गुजारिश कर सकते हैं इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-clouds-of-danger-on-mva-government-shiv-sena-leader-eknath-shinde-took-20-mlas-to-surat-will-hold-a-press-conference-at-2-oclock/">महाराष्ट्र: MVA सरकार पर खतरे के बादल! शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे 20 विधायकों को सूरत ले उड़े, दो बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस