Search

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट, एकनाथ शिंदे की बगावत से उद्धव सरकार के हाथ से सत्ता जाने के कयास, शरद पवार वैट एंड वॉच के मूड में

Mumbai : महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट पर NCP प्रमुख शरद पवार ने साफ किया कि अगर उद्धव सरकार गिर भी जाती है तो NCP भाजपा के साथ जाने के बजाय विपक्ष में बैठना पसंद करेगी. यह कहते हुए उन्होंने शिवसेना पर छाये संकट से खुद को और NCP को अलग कर लिया. बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शरद पवार से सवाल पूछा गया था कि क्या NCP भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना सकती है? इसपर शरद पवार ने कहा कि इस सवाल का मतलब नहीं बनता. इस क्रम में कहा कि सरकार गिरती है तो NCP विपक्ष में भी बैठ सकती है. रिपोर्टर ने कहा कि इसका मतलब NCP भाजपा के साथ नहीं जायेगी? इसपर शरद पवार मुस्कुराकर चुप हो गये. इसे भी पढ़ें : अग्निपथ">https://lagatar.in/nsa-ajit-doval-openly-said-on-agneepath-plan-said-if-we-want-to-prepare-for-tomorrow-then-we-have-to-change/">अग्निपथ

योजना पर खुल कर बोले NSA अजीत डोभाल, कहा-अगर कल की तैयारी करनी है तो हमें बदलना ही होगा

एकनाथ शिंदे  ने  ट्वीट किया, हम बालासाहेब के सच्चे शिवसैनिक हैं

जान लें कि शिवसेना के सीनियर नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे बागी हो गये हैं. वह पार्टी के लगभग 20 विधायकों को लेकर गुजरात के सूरत में हैं. यह संख्या अधिक भी हो सकती है. बगावत के बाद एकनाथ शिंदे का पहला बयान आया है. उन्होंने ट्वीट किया कि हम बालासाहेब के सच्चे शिवसैनिक हैं. बालेसाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है. हम सत्ता के लिए कभी भी धोखा नहीं देंगे. बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद साहेब ने हमें धोखा देना नहीं सिखाया है. ताजा जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे एनसीपी और शिव सेना गठबंधन के बीच आई दूरियों और परेशानियों पर बात करेंगे. वह उद्धव ठाकरे से फिर से भाजपा के साथ आकर सरकार बनाने की गुजारिश कर सकते हैं इसे भी पढ़ें :  महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-clouds-of-danger-on-mva-government-shiv-sena-leader-eknath-shinde-took-20-mlas-to-surat-will-hold-a-press-conference-at-2-oclock/">महाराष्ट्र

: MVA सरकार पर खतरे के बादल! शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे 20 विधायकों को सूरत ले उड़े, दो बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

राजनीतिक संकट को शरद पवार ने  शिवसेना का आंतरिक मामला करार दिया

महाराष्ट्र में गहराते जा रहे राजनीतिक संकट को शरद पवार ने सरकार का नहीं शिवसेना का आंतरिक मामला करार दिया. साथ ही कहा कि उद्धव ठाकरे इस मसले को जरूर सुलझा लेंगे. उन्होंने कहा कि कोई ना कोई विकल्प (सरकार बचाने का) निकल जायेगा. पवार ने कहा कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना तीनों ही साथ हैं. आज हम सभी मिलकर इस पर चर्चा करेंगे और शाम तक मीडिया में जानकारी दे देंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने कहा कि जो कुछ महाराष्ट्र में हुआ यह पिछले दो ढाई साल में तीसरी बार है. कहा कि मुझे याद है जब पहली बार उद्धव ठाकरे की सरकार बनी थी तब हमारे कुछ विधायकों को उठाकर हरियाणा और गुड़गांव में रखा गया था. लेकिन बाद में वे वहां से निकलकर वापस आ गये और हमारी सरकार बनी.

तो देवेंद्र फडणवीस बनायेंगे सरकार

राजनीतिक हलचल के बीच बीजेपी विधायक शिवेंद्रराजे भोसले ने कहा कि महाराष्ट्र में जल्द ही देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार होगी. वह बोले कि अब हलचल शुरू हुई है. यह सिर्फ आगाज है. इस बीच बीजेपी की दिल्ली में अहम बैठक भी हुई है. यहां जेपी नड्डा अमित शाह से मिले हैं.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp