Patna : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को पटना के गांधी मैदान में मौन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शन में भाजपा के कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर बैठे थे, जिन पर मां का अपमान नहीं सहेगा बिहार, मां का अपमान हर भारतीय का अपमान, राजनीति नहीं संस्कृति चाहिए, मां तेरे सम्मान में बिहार की बेटियां मैदान में जैसे नारे लिखे हैं.
BJP ने इस प्रदर्शन के माध्यम से मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर की गई कथित अभद्र टिप्पणियों की तीखी निंदा की.
Patna, Bihar: BJP holds a silent protest at Gandhi Maidan in Patna, condemning abuses hurled at PM Modi by Congress and RJD supporters during the ‘Voter Adhikar Yatra’ pic.twitter.com/XrvULtR7YO
— IANS (@ians_india) August 30, 2025
दरभंगा की सभा में पीएम व उनकी मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी
यह विवाद तब शुरू हुआ जब वोटर अधिकार यात्रा सीतामढ़ी से दरभंगा पहुंची. यहां दरभंगा में आयोजित एक जनसभा के मंच से एक वक्ता रफीक ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद भाजपा ने इसे लेकर कड़ा ऐतराज जताया और पूरे राज्य में विरोध शुरू कर दिया.
पटना में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
भाजपा ने शुक्रवार को पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय के सामने भी प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हो गई. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता गेट तोड़कर कार्यालय में घुस गए और लाठियों से हमला किया.
साथ ही कार्यकर्ताओं ने वाहनों में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की. वहीं भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि वे शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन कांग्रेस कार्यालय के अंदर से अचानक ईंट और पत्थर फेंके गए, जिससे स्थिति बिगड़ गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment