Search

राबड़ी आवास खाली कराने के नोटिस पर सियासी बवाल, गिरिराज बोले-रस्सी जल जाए, पर ऐंठन ना जाए

Patna :  राबड़ी आवास खाली करने के नोटिस पर बिहार में सियासी बवाल मचा हुआ है. आरजेडी और बीजेपी लगातार एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इस बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के बयान, जो करना होगा करेंगे, पर राबड़ी आवास खाली नहीं करेंगे, पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. 

 

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गांव में कहा जाता है...रस्सी जल जाती है, पर ऐंठन नहीं जाती. गिरिराज ने स्पष्ट किया कि सरकारी आवास उन्हीं को मिलता है, जिन्हें संवैधानिक रूप से पात्रता प्राप्त होती है. जैसे मंत्री, विधायक, विधान पार्षद, डिप्टी सीएम या नेता प्रतिपक्ष. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी आवास को लेकर जिद करना उचित नहीं है.

 

सरकार गठन के बाद राबड़ी आवास खाली करने का आदेश

दरअसल नई सरकार के गठन के बाद भवन निर्माण विभाग ने 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास को खाली करने का नोटिस दिया है. इसके बदले उन्हें हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय पुल क्षेत्र के 39 नंबर आवास का आवंटन किया गया है. इस नोटिस के जारी होने के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि किसी भी हाल में राबड़ी आवास खाली नहीं किया जाएगा.

 

लालू परिवार को अपमान करने के लिए ये सब किया जा रहा 

मंगनी लाल मंडल ने आरोप लगाया कि 20 वर्षों से मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार ने इस दौरान कभी ऐसा कदम नहीं उठाया, इसलिए अब अचानक लिया गया निर्णय केवल राजनीतिक दुर्भावना और व्यक्तिगत विद्वेष से प्रेरित है. मंडल ने कहा कि इसके जरिये लालू परिवार को अपमानित करने की कोशिश की जा रही है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp