Patna : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में इंडी गठबंधन और तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने इंडी गठबंधन को “स्वार्थ आधारित गठबंधन” बताते हुए कहा कि इसमें जनता की भलाई से ज्यादा व्यक्तिगत हितों को प्राथमिकता दी जाती है.
कांग्रेस की खुशामद करते रहे बेचारे तेजस्वी
गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि बेचारे तेजस्वी कांग्रेस की खुशामद करते रहे, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री तक घोषित कर दिया. लेकिन बदले में खुद के लिए मुख्यमंत्री पद की घोषणा तक नहीं करवा सके. अब मजबूरी में रास्ता बदल रहे हैं.
Begusarai, Bihar: Responding to RJD leader Tejashwi Yadav’s launch of the Bihar Adhikar Yatra, Union Minister Giriraj Singh says, "Despite Congress’s constant appeasement, including projecting Rahul Gandhi as Prime Ministerial candidate, Tejashwi has not named him for Chief… pic.twitter.com/8a4MJcTuCz
— IANS (@ians_india) September 13, 2025
इंडी गठबंधन स्वार्थ का पुलिंदा है
गिरिराज सिंह का दावा है कि यह गठबंधन सिर्फ सत्ता की लालसा के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि जब-जब व्यक्तिगत हित टकराएंगे, ये दल आपस में ही लड़ पड़ेंगे.
जब भी मोदी बिहार आते, विकास में एक नया अध्याय जोड़ते हैं
गिरिराज सिंह ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं, राज्य के विकास में एक नया अध्याय जोड़ते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह केवल सपना नहीं, बल्कि उनका संकल्प है.
मंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास अधूरा है, क्योंकि बिहार पूर्वांचल का प्रवेश द्वार है. इसी संकल्प के आधार पर, जब भी प्रधानमंत्री मोदी बिहार आते हैं, तो इसके विकास में हमेशा कुछ नया जुड़ता है.
Begusarai, Bihar: On PM Modi's upcoming visit to Bihar, Union Minister Giriraj Singh says, "Whenever he visits Bihar, it proves to be a milestone in the state’s development. Each time, some new step is added to the progress. And this is not just PM Narendra Modi’s dream but his… pic.twitter.com/kwYbG9VIHZ
— IANS (@ians_india) September 13, 2025
https://lagatar.in/gayaji-rs-450-lakh-looted-from-a-couple-returning-after-withdrawing-money-from-the-bank
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment