Search

पटना : दिव्यांग की पत्थर से कूचकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Patna : राजधानी पटना में अपराधियों ने एक दिव्यांग की निर्मम हत्या कर दी. घटना मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवराखन टोला, टाटा कॉलोनी गांव के स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के पास चबूतरे पर हुई. दिव्यांग चबूतरा पर सो रहा था. 

 

अपराधियों ने शनिवार की अहले सुबह पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. जब गांव के लोग सुबह चबूतरे पर मृतक के शव को देखा, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि, घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों की काफी भीड़ मौके पर जुटी रही. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने बहन के गांव में रह रहा था.


बताया जाता है कि शेरपुर गांव के रहने वाले जीत लाल राय (45), मनेर के गोरिया स्थान स्थित जीवराखन टोला, टाटा कॉलोनी में अपने बहन के गांव में रहता था. हर रोज की तरह वह गांव के बाहर देवी स्थान स्थित चबूतरे पर सोया हुआ था. इस बीच अज्ञात अपराधियों ने सोते समय उसके सिर पर पत्थर से प्रहार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. 

 

पुलिस ने मृतक के परिजनों से घटना से जुड़े सवालों पर पूछताछ की. हालांकि, मृतक के किसी से दुश्मनी की चर्चा नहीं है. हत्या करने वाले के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की किसी से दुश्मनी नहीं थी और वह गांव में मांग कर खाने का काम करता था.

 

उसके परिवार वालों से उसका कोई लेना-देना नहीं था. इधर, घटना को लेकर मृतक के परिवार में शोक का माहौल है. पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp