Search

भोजपुर: सड़क हादसे में सफाई कर्मी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Bhojpur : जिले के पीरो थाना क्षेत्र के बिजन टोला में एक सड़क हादसे  में 55 वर्षीय सफाई कर्मी दारोगा राम की मौत हो गई. वह प्राथमिक मध्य विद्यालय रोझाई टोला में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत थे.

 

बाजार जाते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, दारोगा राम शुक्रवार की शाम दवा और सब्जी लेने के लिए बाजार जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

परिजनों में पसरा मातम

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. पीरो थाना की टीम ने अस्पताल पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और शनिवार को शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया गया.अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp