Search

रूस में धरती कांपी, रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आया

 Moscow : रूस में आज शनिवार को भीषण भूकंप आने की खबर है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार रूस स्थित  कमचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है.

 

 

भूकंप आने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गया है.  जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के  अनुसार भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी. 

 


 हालांकि अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) ने भूकंप की तीव्रता 7.4 और गहराई 39.5 किलोमीटर दर्ज की है. इस क्रम में पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने चेतावनी जारी कर कहा है कि इस भूकंप से सुनामी की लहरें पैदा हो सकती हैं.

 

यह जानना जरूरी है कि इसी इलाके में जुलाई में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था. उस समय प्रशांत महासागर के कई देशों में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था.   

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp