Search

नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने भारतीय नौसेना कार रैली को हरी झंडी दिखाई

New Delhi : नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने आज शनिवार को भारतीय नौसेना कार रैली, समुद्र से हृदयभूमि तक को हरी झंडी दिखाई. नौसेना प्रमुख ने कहा कि इस आठ दिवसीय यात्रा में लगभग 34 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. इनमें हमारे कुछ सेवारत सदस्य और नौसेना कल्याण एवं आरोग्य संघ के प्रतिभागी भी शामिल हैं .वे 3000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेंगे.

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि वे नौसेना की साहसिक भावना का प्रदर्शन करेंगे. वे नौसेना के आउटरीच कार्यक्रम को भी बढ़ावा देंगे.  यात्रा में शामिल प्रतिभागी स्कूल-कॉलेजों के छात्रों से मिलेंगे. इसके अलावा वे उत्तर प्रदेश में गैर सरकारी संगठनों, स्थानीय कारीगरों से मिलेंगे और उन्हें जानकारी देंगे कि नौसेना क्या करती है. वे  नौसेना की सकारात्मक चीजों से परिचित करायेंगे.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp