New Delhi : नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने आज शनिवार को भारतीय नौसेना कार रैली, समुद्र से हृदयभूमि तक को हरी झंडी दिखाई. नौसेना प्रमुख ने कहा कि इस आठ दिवसीय यात्रा में लगभग 34 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. इनमें हमारे कुछ सेवारत सदस्य और नौसेना कल्याण एवं आरोग्य संघ के प्रतिभागी भी शामिल हैं .वे 3000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेंगे.
#WATCH | Chief of the Naval Staff, Admiral Dinesh K Tripathi flags off The Indian Navy Car Rally, in Delhi. pic.twitter.com/Zg4zVqkVEa
— ANI (@ANI) September 13, 2025
#WATCH | Navy chief Admiral Dinesh K Tripathi says, "We have flagged off Indian Navy Car Rally, 'From seas to the heartlands'. About 34 participants are undertaking this 8-day journey. These include some of our serving members and Navy welfare and wellness association… https://t.co/OfktV2frGX pic.twitter.com/2tgAw3FJn2
— ANI (@ANI) September 13, 2025
उन्होंने कहा कि वे नौसेना की साहसिक भावना का प्रदर्शन करेंगे. वे नौसेना के आउटरीच कार्यक्रम को भी बढ़ावा देंगे. यात्रा में शामिल प्रतिभागी स्कूल-कॉलेजों के छात्रों से मिलेंगे. इसके अलावा वे उत्तर प्रदेश में गैर सरकारी संगठनों, स्थानीय कारीगरों से मिलेंगे और उन्हें जानकारी देंगे कि नौसेना क्या करती है. वे नौसेना की सकारात्मक चीजों से परिचित करायेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment