Search

पोप फ्रांसिस रोम में रूसी दूतावास गये, यूक्रेन पर हमले के प्रति चिंता जतायी, कहा, युद्ध राजनीति और मानवता की विफलता है

Vatican City  : खबर है कि पोप फ्रांसिस ने शुक्रवार को रूसी भाषा में ट्वीट कर पड़ोसी यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के दूसरे दिन संघर्ष की बुराइयों की निंदा की है. पोप ने कहा कि हर युद्ध हमारी दुनिया को पहले से भी बदतर छोड़ देता है. युद्ध राजनीति और मानवता की विफलता है, एक शर्मनाक आत्मसमर्पण, बुराई की ताकतों के सामने एक कड़ी हार है. इसे भी पढ़ें : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-dispute-russia-vetoed-the-condemnation-motion-in-unsc-india-and-china-did-not-vote-the-strategic-equation-of-asia-europe-will-change/">Russia-Ukraine

dispute : UNSC में निंदा प्रस्ताव पर रूस ने किया वीटो, भारत और चीन ने नहीं किया वोट, एशिया-यूरोप के सामरिक समीकरण बदलेंगे!

पोप फ्रांसिस शुक्रवार को रोम में रूसी दूतावास गये

जान लें कि पोप फ्रांसिस शुक्रवार को रोम में रूसी दूतावास गये और यूक्रेन में युद्ध के बारे में व्यक्तिगत रूप से अपनी चिंता व्यक्त की. पोप के रुख को असाधारण कदम के तौर पर देखा गया है. जानकारी के अनुसार राजदूत और राष्ट्राध्यक्ष वेटिकन में पोप से मिलने जाते जाते हैं. राजनयिक प्रोटोकॉल के तहत वेटिकन के विदेश मंत्री, राजदूत को लेकर पोप के पास जाते हैं. जानकारों के अनुसार वेटिकन के राष्ट्राध्यक्ष के तौर पर फ्रांसिस का रूसी दूतावास तक जाना, यूक्रेन पर मास्को के हमले के प्रति उनके आक्रोश और युद्ध को समाप्त करने के लिए उनकी निजी अपील को दर्शाता है. इसे भी पढ़ें :  यूक्रेन">https://lagatar.in/ukraines-president-zelensky-pleads-for-international-help-kiev-stunned-by-the-explosions/">यूक्रेन

के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय मदद के लिए लगायी गुहार, विस्फोटों से दहला कीव

बुधवार को यूक्रेन में शांति के लिए उपवास और प्रार्थना

वेटिकन के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें पोप के इस कदम के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी ने पुष्टि की कि पोप फ्रांसिस युद्ध के बारे में अपनी चिंता स्पष्ट रूप से व्यक्त करना चाहते हैं. ब्रूनी ने कहा कि पोप फ्रांसिस वहां आधे घंटे से अधिक समय तक रहे. फ्रांसिस ने संघर्ष को समाप्त करने के लिए बातचीत का आह्वान किया है और ईसाई मतावलंबियों से अगले बुधवार को यूक्रेन में शांति के लिए उपवास और प्रार्थना करने का आग्रह किया है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp