Search

नागपुरी फीचर फिल्म दहलीज का पोस्टर लांच

Ranchi :  झारखंड के युवाओं द्वारा बनायी गयी नागपुरी फिचर फिल्म दहलीज का पोस्टर लांच हरमू रोड के "दी कामस` में किया गया. इस फिल्म को श्रेया इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन और सहिया फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले टीम एनपीके ने बनाया है. फिल्म के प्रोड्यूसर यतींद्र के मिश्रा एव लेखक- निर्देशक एनपीक हैं. प्रोड्यूसर का कहना है कि इस फिल्म से झारखंड की सिनेमा जगत को एक अलग पहचान दिलाने का काम किया गया है. इस फिल्म में काम करने वाले सारे कलाकार एव टेक्नीशयन झारखंड के रहने वाले हैं. फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में आयुषी भद्रा, रोशन शर्मा, शंकर पाठक, आरूनी झा, शीतल किस्पोटटा, प्रिया मुर्मु, सुकंठ ठाकुर और यम्मी हैं.

कोरोना के कारण दो बार रुक गयी थी फिल्म

इस फिल्म की शुटिंग मार्च 2020 में ही शुरू हो गयी थी, लेकिन देशभर में लॉकडाउन लागू होने के कारण फिल्म आधी में ही रुक गयी. पुनः फिल्म को 2021 में शुरू किया गया, लेकिन फिर से दूसरी लहर की चपेट में आ गयी. काफी मशक्कत के बाद अब 2 घंटे 10 मिनट की यह फिचर फिल्म बनकर तैयार है. फिल्म के डायरेक्टर एनपीके ने बताया कि इस फिल्म को पूरे प्रोफेशनल तरीके से बनाने की कोशिश की गयी है. उनका मानना है कि यह फिल्म नागपुरी सिनेमा जगत में एक नया दौर शुरू करेगी. एनपीके के कई नागपुरी शार्ट फिल्मों को राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहा जा चुका है. जल्दी ही इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जायेगा.

बड़े पैमाने पर फिल्म होगी रिलीज

इस फिल्म को जल्दी ही झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बंगाल और असम के सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. छोटे सिनेमा हॉल के साथ-साथ बड़े मल्टीप्लेक्स में भी इसे उतारा जायेगा. इस फिल्म को मोबाईल थियेटर के जरिये गांव-गांव के लोगों तक पहुंचाने की तैयारी चल रही है. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/jamshedpur-lawyers-go-on-strike-in-protest-against-attack-on-advocate-in-hazaribagh/">हजारीबाग

में अधिवक्ता पर हमले के विरोध में जमशेदपुर के वकीलों ने की कलमबंद हड़ताल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp