Dumaria (Sanat Kumar Pani) : पोटका प्रखंड के चांदपुर पंचायत अंतर्गत धोलाडीह में हूल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने धोलाडीह में शहीद सिदो-कान्हू के मूर्तियों पर माल्यार्पण कर नमन किया. हूल दिवस के मौके पर सिदो कान्हू, चांद भैरव सोसाइटी द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. विधायक ने रक्तदान करने वालों का हौंसला बढ़ाया और रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए आयोजकों की प्रशंसा की. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी और आयोजन कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. इसके अलावा विधायक संजीव सरदार हरीणा पंचायत के मांगड़ू, सोहदा पंचायत के बांसला में भी हूल दिवस के आयोजन में शामिल हुए. शहीदों के मूर्तियों पर माल्यार्पण किया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-life-imprisonment-to-brother-in-law-ten-thousand-fine-for-the-murder-of-sister-in-law/">चाईबासा
: भाभी की हत्या के आरोप में देवर को आजीवन कारावास, दस हजार जुर्माना [wpse_comments_template]
पोटका : हूल दिवस पर धोलाडीह में रक्तदान शिविर आयोजित, विधायक ने शहीदों को किया नमन

Leave a Comment