Search

Potka : 30 अगस्त से आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम होगा आयोजित - विधायक

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : पोटका के विधायक संजीव सरदार ने सोमवार को तुरामडीह कार्यालय में प्रेस वार्ता में बताया कि झारखंड सरकार द्वारा आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन अगामी 30 अगस्त से 15 सितंबर के बीच पोटका विधानसभा के जमशेदपुर, पोटका व डुमरिया प्रखंड के सभी पंचायतों में किया जायेगा. जहां शिविर लगाकर राज्य सरकार की अधिकाधिक योजनाओं को लाभ देने का काम किया जायेगा. विधायक ने कहा कि पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांचोपरांत उन्हें योजना का लाभ स्थल पर ही लाभार्थी को उपलब्ध कराने की पहल को अपार सफलता मिली थी. कार्यक्रम की सफलता और उपयोगिता को देखते हुये राज्य सरकार आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम अगामी 30 अगस्त से 15 सितंबर तक करने का निर्णय लिया है. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-railway-employees-will-get-benefit-from-unified-pension-scheme-cpm/">Chakradharpur

: रेल कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगा लाभ – सीपीएम

विधायक संजीव ने लोगों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की

पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं यथा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरूजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्य योजना, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र आदि का आवेदन लिया जायेगा. विधायक संजीव सरदार ने अपील लोगों से अपील करते हुए कहा कि शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करें. पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से झामुमो के जिला संयुक्त सचिव विद्याधर दास, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, उपाध्यक्ष हितेश भकत, अब्दुल रहमान, चक्रधर महतो, रमेश सोरेन आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp