Search

14 दिन में 7439 उपभोक्ताओं की कटी बिजली, रांची एरिया बोर्ड ने वसूले 78.12 करोड़ रुपये

Ranchi : जुलाई में 14 दिन तक डिस्कनेक्शन  अभियान चलाया गया. इसमें राज्यभर में 7439 लोगों की बिजली काटी गयी. जेबीवीएनएल के आदेश पर हुई कार्रवाई. अभियान 12 जुलाई से चलाया गया. रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र की ओर से मंगलवार को इसकी सूची जारी की गयी. इसके तहत रांची एरिया बोर्ड से 78.02 करोड़ रुपये की वसूली हुई. जेबीवीएनएल के आदेश पर रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र की ओर से अभियान चला. इसके लिए निगम की ओर से सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को पहले ही लक्ष्य दिया गया था. वहीं कुछ इलाकों में लंबे बकायेदारों को चिह्नित भी किया गया. बता दें कि जेबीवीएनएल की ओर से राज्यभर के लगभग 15 लाख उपभोक्ताओं की सूची बनायी गयी है. ये सभी चिह्नित उपभोक्ता हैं. आने वाले कुछ महीनों तक बिजली कटौती जारी रहेगी. इसे भी पढ़ें- 6th">https://lagatar.in/6th-jpsc-constitutional-body-is-in-confusion-candidates-in-doubt-due-to-high-courts-decision-to-go-no-many-technical-hurdles-will-come/123213/">6th

JPSC : कंफ्यूजन में है संवैधानिक संस्था, हाईकोर्ट ‘जाने-नहीं जाने’ के फैसले से संशय में अभ्यर्थी, आयेंगी कई तकनीकी अड़चनें

छह महीने से बिल नहीं देने वाले भी रडार में

इस सूची में ऐसे उपभोक्ता है, जिनका बकाया दस हजार या इससे अधिक है. वहीं, जिन उपभोक्ताओं ने पिछले छह महीने से बिल भुगतान नहीं किया है. ऐसे उपभोक्ताओं पर भी निगम कार्रवाई कर रही है. वहीं, ग्रामीण उपभोक्ताओं को निगम की ओर से जागरूक किया जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को विलंब शुल्क की छूट दी गयी है. ये छूट चार किस्तों में बिजली बिल जमा करने पर दी जा रही है. योजना की आखिरी तारीख 15 सितंबर तक है. इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट">https://lagatar.in/jharkhand-high-court-on-tuesday-directed-cbi-to-immediately-take-up-investigation-of-the-suspicious-death-of-dhanbad-district-court-judge-uttam-anand/123246/">हाईकोर्ट

का आदेश- धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के मामले की जांच तुरंत शुरू करे सीबीआई

किस दिन, कितने लोगों की बिजली कटी

12 जुलाई को 286, 13 को 348, 14 को 399, 15 जुलाई को 646 उपभोक्ताओं की बिजली कटी. 17 जुलाई को 554, 19 जुलाई को 638, 20 जुलाई को 590 लोगों की बिजली काटी गयी. 22 जुलाई को 630, 24 जुलाई को 456, 26 जुलाई को 554, 27 जुलाई को 248, 28 को 603 और 29 को 555 उपभोक्ताओं की बत्ती गुल हुई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp