
प्रधानमंत्री आवास योजना : झारखंड में पहली बार MCCAF तकनीक से बन रहे 665 मकान

Ranchi: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत देवघर के मोहनपुर में उच्च तकनीक वाले 665 आवास के निर्माण का काम शुरू हो गया है. मोनोलिथिक कंक्रीट कास्टिंग एल्यूमीनियम फार्मिंग - MCCAF तकनीक से ये आवास बनाये जा रहे हैं. नगरीय प्रशासन निदेशालय इस प्रोजेक्ट पर विशेष फोकस कर रहा है. इस योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों को 30 स्क्वॉयर मीटर के कारपेट एरिया का वन बीएचके अपार्टमेंट मिलेगा, जिसमें बेडरूम, किचन, लीविंग रूम, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, सिवरेज-ड्रेनेज और मेन रोड जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी. वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांग लाभुकों को ग्राउंड फ्लोर या फर्स्ट फ्लोर में आवास आवंटित किया जाएगा. आवास की बुकिंग शुरू कर दी गई है. योजना का लाभ लेने की पात्रता रखने वाले लोग देवघर नगर निगम में संपर्क कर फ्लैट की बुकिंग करवा सकते हैं. इसे भी पढ़ें - ब्लैक">https://lagatar.in/66-patients-cured-of-black-fungus-26-people-have-died-in-the-state-so-far/91347/">ब्लैक
इसे भी पढ़ें -कोरोना">https://lagatar.in/effect-of-corona-heavy-damage-to-tourism-industry-in-jharkhand-all-tour-packages-closed-75-thousand-people-affected/91257/">कोरोना
Leave a Comment