Search

प्रधानमंत्री आवास योजना : झारखंड में पहली बार MCCAF तकनीक से बन रहे 665 मकान

Ranchi: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत देवघर के मोहनपुर में उच्च तकनीक वाले 665 आवास के निर्माण का काम शुरू हो गया है. मोनोलिथिक कंक्रीट कास्टिंग एल्यूमीनियम फार्मिंग - MCCAF तकनीक से ये आवास बनाये जा रहे हैं. नगरीय प्रशासन निदेशालय इस प्रोजेक्ट पर विशेष फोकस कर रहा है. इस योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों को 30 स्क्वॉयर मीटर के कारपेट एरिया का वन बीएचके अपार्टमेंट मिलेगा, जिसमें बेडरूम, किचन, लीविंग रूम, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, सिवरेज-ड्रेनेज और मेन रोड जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी. वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांग लाभुकों को ग्राउंड फ्लोर या फर्स्ट फ्लोर में आवास आवंटित किया जाएगा. आवास की बुकिंग शुरू कर दी गई है. योजना का लाभ लेने की पात्रता रखने वाले लोग देवघर नगर निगम में संपर्क कर फ्लैट की बुकिंग करवा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें - ब्लैक">https://lagatar.in/66-patients-cured-of-black-fungus-26-people-have-died-in-the-state-so-far/91347/">ब्लैक

फंगस से राज्य में ठीक हुए 66% मरीज, अबतक 26 लोगों की हो चुकी है मौत

6.74 लाख है आवास की कीमत, लाभुक को देने होंगे 4.24 लाख रुपये

प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्टिकल 3 के तहत मोहनपुर में 665 आवास बनाये जा रहे हैं. एक आवास की लागत 6.74 लाख रुपये है. इसमें से 1.5 लाख रुपये केंद्र सरकार और एक लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से वहन किये जायेंगे. शेष बचा 4.24 लाख रुपये लाभुक को वहन करना होगा.

इसे भी पढ़ें -कोरोना">https://lagatar.in/effect-of-corona-heavy-damage-to-tourism-industry-in-jharkhand-all-tour-packages-closed-75-thousand-people-affected/91257/">कोरोना

का असर : झारखंड में पर्यटन उद्योग को भारी क्षति, सभी टूर पैकेज बंद, 75 हजार लोग प्रभावित

फर्श से लेकर छत तक एक साथ होंगे तैयार

मोहनपुर में बनने वाले ये आवास विशेष तकनीक से बनाये जा रहे हैं. मोनोलिथिक कंक्रीट कास्टिंग एल्यूमीनियम फार्मिंग में परंपरागत तकनीक से अलग हटकर आवासीय इकाई का पूरा ढांचा एक साथ तैयार किया जाता है. यानी जमीन से लेकर छत तक एक साथ तैयार होंगे. इससे ईंट और कंक्रीट सामग्री की कम बर्बादी होगी. इस तकनीक से बना आवास मजबूत, टिकाऊ होता है. साथ ही निर्माण भी काफी किफायती होता है. इसे बनाने में पारंपरिक आवास के मुकाबले काफी कम समय लगता है. इस तकनीक से बने आवास प्रदूषण नियंत्रण में भी सहायक होते है. साथ ही ये संरचना ग्रीन हाउस के मानक को भी पूरा करते हैं. सरकारी क्षेत्र औऱ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस तकनीक से देवघर में ही पहली बार काम हो रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp