Search

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के उत्साह पर ठंडा पानी डाला, कहा, लखीमपुर कांड के बाद वापसी की उम्मीद पालना गलतफहमी

NewDelhi : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने  लखीमपुरी खीरी हिंसा के बाद प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के एक्टिव रिस्पॉन्स को लेकर कहा है कि कांग्रेस अपनी वापसी की गलतफहमी न पाले. बता दें कि लखीमपुरी खीरी हिंसा में प्रियंका गांधी- राहुल गांधी की एक्टिविटी को लेकर राजनीतिक हलकों में यह कहा जाने लगा है कि इससे कांग्रेस पार्टी में एक नयी जान आ गयी है. लेकिन  चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इस मामले में  ट्वीट कर कांग्रेस पर ठंडा पानी डाल दिया है. इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-khiri-violence-the-supreme-court-reprimanded-the-yogi-government-the-case-is-of-302-so-why-was-there-no-arrest/">लखीमपुर

खिरी हिंसा : सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को फटकारा, मामला 302 का है तो गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई

प्रशांत किशोर और कांग्रेस के बीच बातचीत टूट चुकी है

जान लें कि कुछ दिन पहले तक प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. खबरों के अनुसार प्रशांत किशोर और कांग्रेस के बीच बातचीत अब टूट चुकी है और पीके ममता के लिए पर्दे के पीछे रहकर काम कर रहे हैं. इसी क्रम में अब प्रशांत किशोर (पीके) ने लखीमपुर हिंसा के बाद की राजनीतिक गतिविधियों को कांग्रेस की वापसी के तौर पर देखे जाने को गलतफहमी करार दिया है. इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-kheri-violence-crime-branch-notice-ineffective-ministers-son-ashish-mishra-did-not-appear-disappeared/">लखीमपुर

खीरी हिंसा  :  क्राइम ब्रांच का नोटिस बेअसर, मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा पेश नहीं हुए, गायब !

ट्वीट में कहीं भी कांग्रेस का नाम नहीं लिया 

पीके ने ट्वीट किया है, `जिन लोगों को लगता है कि लखीमपुर कांड की वजह से कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष त्वरित वापसी करेगा, वह गलतफहमी में हैं.  ध्यान देने वाली बात यह भी है कि पीके ने इस ट्वीट में कहीं भी कांग्रेस का नाम नहीं लिया है. हालांकि, उन्होंने ट्वीट में कांग्रेस की बजाय जीओपी यानी ग्रैंड ओल्ड पार्टी लिखा है, जिससे साफ है कि उनका निशाना कांग्रेस की ओर ही है.  यह भी लिखा कि दुर्भाग्य से ग्रैंड ओल्ड पार्टी (कांग्रेस) की गहरी की समस्या और ढांचागत कमजोरी का कोई तात्कालिक समाधान नहीं है.

पर्दे के पीछे रहकर टीएमसी के लिए कर रहे काम?

बंगाल विधानसभा चुनावों के बाद पीके ने औपचारिक तौर पर यह ऐलान किया था कि वह ममता बनर्जी के लिए काम नहीं कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच के कछ घटनाक्रमों से यह संकेत मिले हैं कि कांग्रेस से बातचीत टूटने के बाद पीके पर्दे के पीछे रहकर ममता बनर्जी के लिए काम कर रहे हैं. हाल ही में गोवा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता लुइजिन्हो फेलेरो जो टीएमसी में शामिल हुए. आधिकारिक तौर पर यह बयान दिया था कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और उनके समूह IPAC ने उनसे ममता बनर्जी की पार्टी  में जाने के लिए संपर्क किया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp