Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है. मुंगेर सीट से जन सुराज उम्मीदवार संजय सिंह ने ना सिर्फ पार्टी से इस्तीफा दिया है, बल्कि उम्मीदवारी भी छोड़ दी है.
उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है और इस सीट से भाजपा उम्मीदवार कुमार प्रणय का समर्थन किया है. यह फैसला पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले लिया गया, जिससे प्रशांत किशोर की रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं.
संजय सिंह अति पिछड़ा वर्ग (धानुक समाज) से आते हैं और जन सुराज के स्थानीय स्तर पर सक्रिय नेताओं में गिने जाते थे. उनके पार्टी छोड़ने से मुंगेर में भाजपा की स्थिति और मजबूत मानी जा रही है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजू झा ने कहा कि मुंगेर सीट पर हम पहले से ही मजबूत स्थिति में थे. संजय सिंह के समर्थन से हमारी बढ़त और बढ़ेगी. भाजपा की डबल इंजन सरकार पर जनता का भरोसा कायम है.
बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. लेकिन उनके उम्मीदवार लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं. इससे पहले भी ब्रह्मपुर सीट से जन सुराज के उम्मीदवार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment