Darbhanga : शहर के लहेरियासराय स्थित बाल सुधार गृह से मंगलवार देर रात 12 बाल अपराधी फरार हो गए. सभी ने मिलकर सुरक्षा गार्डों पर हमला किया और ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 11 बजे कुछ बाल कैदियों ने डंडों और ईंटों से हमला कर गार्डों को घायल कर दिया. मौके का फायदा उठाते हुए 12 बच्चे पीछे की दीवार पार कर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
इस संबंध में दरभंगा एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 5 फरार बाल अपराधियों को पकड़ लिया है. वहीं सात अन्य की तलाश जारी है. सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि बच्चों की गतिविधियों का पता लगाया जा सके. घटना के बाद प्रशासन ने बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था लंबे समय से कमजोर है. कई बार गार्डों की लापरवाही और सुरक्षा खामियों को लेकर शिकायतें की गई थीं. लेकिन प्रशासन ने उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment