Search

शराब घोटाले के आरोपी विधु गुप्ता और विक्की भलोटिया का जेल में नाचते वीडियो वायरल

विधु गुप्ता और सिद्धार्थ सिंघानिया का जेल में डांस करते हुए फोटो
  • आखिर जेल में कैसे मोबाइल और किसने पहुंचाया मोबाइल

Vinit Abha Upadhyay/Saurav Singh 

 

Ranchi :   शराब घोटाला मामले में एसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों का जेल के अंदर नाचते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो कुछ दिनों पहले का बताया जा रहा है. जेल की हवा खाकर आए लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह वीडियो बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के एक विशेष हॉल का है, जहां कैदियों को कुछ सुविधाएं भी मुहैया कराइ गई है.

 

वीडियो में जो शख्स नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनका नाम विधु गुप्ता और विक्की भलोटिया  बताया जा रहा है. विधु गुप्ता और विक्की भलोटिया को एसीबी ने जुलाई महीने में गिरफ्तार किया था. हालांकि समय पर चार्जशीट दाखिल नहीं होने के कारण विधु गुप्ता और विक्की भलोटिया समेत इस केस के सभी आरोपियों को डिफॉल्ट बेल मिल गई थी.

 

 

 

जेल के अंदर का वीडियो वायरल होने से सवाल यह उठता है कि क्या जेल में बंद हाई प्रोफाइल कैदियों के पास मोबाइल की सुविधा उपलब्ध है? अगर हां तो जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा और किसने पहुंचाया.

 

इससे पहले हजारीबाग जेल में बंद एक कैदी के पास भी मोबाइल पहुंचने की सूचना मिली थी, जिसके बाद हजारीबाग जेल के जेलर समेत अन्य अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं पिछले महीने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के कई अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई थी.

 

विधु गुप्ता प्रिज्म होलोग्राफी के एमडी हैं. उन पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने झारखंड और छत्तीसगढ़ में नकली होलोग्राम की आपूर्ति की थी. इसके लिए उसने दोनों राज्यों के अधिकारियों को करीब 90 करोड़ रुपए का कमीशन दिया था. वह सिर्फ नकली होलोग्राम की ही आपूर्ति नहीं करता था, बल्कि छत्तीसगढ़ के कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया के साथ मिलकर पूरे सिंडिकेट को मैनेज करता था. वीडियो में दिख रहा दूसरा व्यक्ति विक्की भलोटिया है, जो मनी लांड्रिंग के केस में रांची जेल में बंद है. 

 

नोट :  इस वायरल वीडियो की पुष्टि लगातार.इन नहीं करता है

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp