Search

रांची के मोरहाबादी स्थित वेंडर मार्केट में नशेड़ियों का अड्डा, निगम के दावे पर उठे सवाल

  • यहां सब सेटिंग चलता है, हर किसी का हिस्सा तय है

Ranchi :  शहर के मोरहाबादी स्थित वेंडर मार्केट नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है. दिनभर यहां सिगरेट पीने वालों की भीड़ लगी रहती है. सार्वजनिक स्थानों पर नशा करना कानूनन प्रतिबंधित है. लेकिन नगर निगम के अपने बनाए मार्केट में ही खुलेआम सिगरेट और गुटखा की बिक्री हो रही है.

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, वेंडर मार्केट की ज्यादातर चाय-नाश्ते की दुकानों पर धड़ल्ले से सिगरेट और गुटखा बेचा जा रहा है. दुकानदारों को न तो किसी कार्रवाई का डर है, न ही किसी अधिकारी की रोक-टोक की.

 

जब इस मामले की पड़ताल की गई तो लोगों ने बताया कि यहां सब सेटिंग से चलता है, हर किसी का हिस्सा तय है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब ऊपर से नीचे तक सब कुछ सेट है, तो कार्रवाई कौन करेगा?

 

स्थिति यह है कि पूरा वेंडर मार्केट अब नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है. महिलाएं और परिवार वाले यहां सब्जी या जरुरत के सामान लेने जाने से कतराते हैं. स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

 

उनका कहना है कि निगम एक ओर शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के दावे करता है. वहीं उसके अपने मार्केट में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. सभी दुकानों में खुलेआम सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिस पर निगम अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं.

 

लोगों ने सवाल उठाया है कि जब नगर निगम अपने ही मार्केट में नशा और प्लास्टिक पर रोक नहीं लगा पा रहा, तो पूरे शहर में सफाई और प्लास्टिक मुक्त अभियान की सफलता की उम्मीद कैसे की जा सकती है?

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp