Patna : प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की सुनामी को लेकर गंभीर आरोप लगाया है. पार्टी ने राजग पर 40 हजार करोड़ खर्च कर बहुमत खरीदने का आरोप लगाया है. कहा कि जन सुराज और बिहार के लोगों का कहना है कि 21 जून के बाद चुनाव तक 40 हजार करोड़ रुपए खर्च कर बहुमत खरीदा गया.
जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि अगर यह बहुमत सरकार(नीतीश) के कामकाज पर मिला होता तो उन्हें खुशी होती. उन्होंने जन सुराज के समर्थकों पर भी आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव को सत्ता से दूर रखने के लिए वे एनडीए के पाले में चले गये. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी (जन सुराज पार्टी)को 15 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान था, पर मात्र 4 प्रतिशत ही मिले.
उदय सिंह ने आरोप लगाया कि पहली बार देश में ऐसा कारनामा किया गया कि मतदान की पूर्व संध्या पर महिलाओं के खाते में पैसे डाले गये. 40 हजार करोड़ रुपए वोट खरीदने के लिए खर्च कर दिये गये. बिहार के भविष्य को बेच दिया गया. उदय सिंह ने सनसनीखेज आरोप लगाया कि सरकार को विश्व बैंक से किसी प्रोजेक्ट के लिए लोन मिला था.
राजग सरकार ने उसका 14 हजार करोड़ कैश ट्रांसफर कर लिया और वोट खरीदे गये. हालांकि उन्होंने राजग को बंपर जीत की बधाई भी दी. साथ ही मांग की कि नयी सरकार में भ्रष्ट और दागियों को मंत्री नहीं बनाया जाये. सरकार पलायन रोकने के लिए फैक्ट्रियां लगाये.
जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम सरकार के हर काम की बारीकि से समीक्षा करेंगे. कहा कि जितनी बड़ी राशि चुनाव जीतने को लिए खर्च की गयी है, उसे वहन करने की ताकत बिहार की अर्थव्यवस्था में नहीं है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment