Search

कोयला कर्मियों के लिए लगाया गया प्रयास कैंप, पेंशन और फंड की परेशानियां हुई दूर

 Ranchi : अब कोयला कर्मियों और उनके परिवार वालों को सीएमपीएफ और पेंशन से जुड़ी फाइलों के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) और सीएमपीएफओ ने मिलकर प्रयास  नाम से एक शानदार पहल की है. इसके तहत लंबित मामलों को सुलझाने का काम किया जा रहा है.

 

कल रांची के गांधी नगर अस्पताल में ऐसा ही एक कैंप लगाया गया. वहां  लोग अपनी परेशानियां लेकर पहुंचे.  ज्यादातर मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया. किसी का फॉर्म अधूरा था, तो वहीं पूरा कराया गया.  किसी को पेंशन की दिक्कत थी, तो किसी को फंड ट्रांसफर की. हर किसी को वहीं जवाब मिल गया.

 

 कैंप में सीएमपीएफओ के बड़े अधिकारी पंकज कुमार (क्षेत्रीय आयुक्त, धनबाद),  आरके सिन्हा और एसके प्रसाद मौजूद थे.  सीसीएल की तरफ से  राजीव रंजन शर्मा (महाप्रबंधक),  प्रतुल कुमार, तजविंदर सिंह,  सेराज अहमद, अर्चना कुमारी और अनुपमा भगत अधिकारी शामिल हुए.

Follow us on WhatsApp