Search

शादी से पहले आत्महत्या मामला: DGP ने लिया संज्ञान, 3 दिन में IG से मांगी रिपोर्ट

Ranchi : जिले के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मधुकम में शादी से पहले नितेश पांडे नामक युवक ने आत्महत्या कर लिया था. बारात रवाना होने से ठीक पहले एक दूल्हे ने कथित तौर पर पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे दी थी. 

 

इस मामले को लेकर डीजीपी तदाशा मिश्रा ने संज्ञान लिया है. डीजीपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची जोनल आईजी से पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है. साथ ही इस जांच की रिपोर्ट अगले तीन दिनों के भीतर डीजीपी कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.

 

इसके अतिरिक्त, एसएसपी रांची को भी त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. दूल्हे के परिवार द्वारा लगाए गए प्रताड़ना के आरोपों के मद्देनजर, संबंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को अविलंब लाईन हाजिर करने का निर्देश दिया गया है.

 

क्या है पूरा मामला? 

यह घटना 29 नवंबर को रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के न्यू मधुकम स्थित किशोरगंज रोड नंबर 5 में हुई. यहां रेलवे में कार्यरत युवक नितेश पांडे की शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं, जब उसने अपनी बारात निकलने से ठीक पहले आत्महत्या कर ली.

 

नितेश की आत्महत्या के बाद परिजनों ने सुखदेव नगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसकी वजह से मौके पर भारी आक्रोश देखने को मिला. परिजनों ने आत्महत्या का कारण पुलिस प्रताड़ना' बताया है.

 

 यौन शोषण केस और 10 लाख की वसूली

मृतक के भाई नीरज पांडेय ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि नितेश का 26 नवंबर को तिलक था. इसी दौरान प्रियंका नामक एक लड़की ने उस पर यौन शोषण का आरोप लगाकर केस कर दिया. नीरज के अनुसार, थाना से बिना किसी जांच के नितेश को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद उसे छोड़ने के लिए कथित तौर पर दस लाख रुपये भी वसूले गए.

 

नीरज पांडे ने बताया कि थाने का मुंशी परशुराम कभी एक लाख तो कभी दो लाख की मांग करता था. थाने से छोड़े जाने के बावजूद, आरोप लगाने वाली लड़की नितेश को बहुत परेशान कर रही थी, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp