Ramgarh : झारखंड पसमांदा राय भाट मुस्लिम सोसायटी का चुनाव रामगढ़ समरणालय स्थित टाउन हॉल में हुआ. समाज के लोगों ने तीन पदों अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए मतदान किया. जिसमें मंजूर राय अध्यक्ष, इबरान राय सचिव व जराइल राय कोषाध्यक्ष चुने गए. अध्यक्ष पद के लिए फकरुद्दीन राय, कलाम राय व मंजूर राय ने उम्मीदवारी पेश की थी. इसी प्रकार सचिव पद के लिए तौहीद राय व इबरान राय तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए इजराइल राय, अब्दुल कुद्दूस राय व इरफान राय ने उम्मीदवारी पेश की थी.
वोटिंग प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष पद पर मंजूर राय (137 वोट), सचिव पद पर इबरान राय (153 वोट) व कोषाध्यक्ष पद पर इजराइल राय (177 वोट) विजयी हुए. चुनाव में झारखंड के 24 जिलों के 120 गांवों के राय भाट मुस्लिम समाज के 400 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. चुनाव में मुख्य रूप से तैयब राय उर्फ कादरी साहब (अध्यक्ष) बालिडीह बोकारो, मोहम्मद अली इमाम राय (सचिव) चकोर भुरकुंडा, इरशाद राय (कोषाध्यक्ष) नई सराय रांची सहित सदस्य सज्जाद राय, तौफीक राय, जुल्फेकार राय, एनुल राय, याकूब राय व कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने अपनी भूमिका निभाई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment