Search

धनबादः जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर बेमियादी धरना पर बैठे विधायक राज सिन्हा

Dhanbad : धनबाद में जर्जर सड़कों की मरम्मत व निर्माण की लंबे समय से चल रही मांग को मजबूती देने के लिए विधायक राज सिन्हा ने सोमवार से नगर निगम कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए हैं. इस अनिश्चितकालीन धरना में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हैं. धरना स्थल पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ रही. विधायक ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर उनकी मांगों पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं की गई, तो वे नगर निगम कार्यालय की चौखट पर धरना देंगे. इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरी तो अगले 48 घंटे में नगर आयुक्त के चैम्बर के बाहर आंदोलन करेंगे.


राज सिन्हा ने आरोप लगाया कि पिछले छह वर्षों से धनबाद की प्रमुख सड़कों के निर्माण की मांग की जा रही है. लेकिन हर बार नगर निगम और राज्य सरकार द्वारा ACB जांच का हवाला देकर मामले को टाल दिया जाता है. शहर की जर्जर सड़कें आम जनता के लिए परेशानी का कारण बनी हुई हैं. सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही. उन्होंने कहा कि शहर की कई महत्वपूर्ण सड़कों की हालत बेहद खराब है. प्रतिदिन लाखों लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने जिन प्रमुख सड़कों को तत्काल बनाने की मांग की उनमें बरटांड़ रोड, पंडित क्लीनिक रोड, राजकीय पॉलिटेक्निक-पांडरपाला मार्ग, गांधी नगर रोड, सब्जी बागान रोड, डीएस कॉलोनी रोड, माडा कॉलोनी रोड, विनोद नगर रोड, मनईटांड़, गोल बिल्डिंग से छठ तालाब होते हुए भोक्ता मेला मार्ग और पथराकुल्ही सड़क शामिल है.


विधायक ने कहा कि इन सभी सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि आवागमन जोखिम भरा हो गया है. बारिश के दौरान तो हालात और भी भयावह हो जाती है. धरना स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में विकास कार्य ठप हैं, जिससे जनता परेशान है. विधायक ने कहा कि जब तक इन सड़कों के निर्माण का स्पष्ट रोडमैप नहीं आता उनका धरना जारी रहेगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp