Search

बारिश में भीग रही थी गर्भवती अनाथ महिला, खो चुकी है याददाश्त, JMM नेता सुजीत उपाध्याय ने की मदद

Ranchi : समाज में इंसानियत मर गई है, अगर कोई यह कहता है तो पूरी तरह से गलत है. आज भी कहीं लोग गरीब और लाचार लोगों की मदद को आगे आते रहते हैं. ठीक ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार देर शाम बूटी मोड़ के पास बैठी एक महिला के साथ हुआ है. महिला गर्भवती है. जैसे ही इसकी जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सुजीत उपाध्याय को मिली, उन्होंने उस महिला को राहत पहुंचाने का काम किया है.

देखें वीडियो -

महिला को मेडिका अस्पताल भिजवाया

सुजीत उपाध्याय ने बताया कि महिला पिछले 5 घंटे से असहाय रूप से बैठी हुई थी और अपनी याददाश्त खो चुकी है. मूसलाधार बारिश में रोड पर बैठी थी. उक्त महिला को सेड में रखवा कर jmm नेता ने सदर थाना प्रभारी और रांची एसडीओ की मदद से महिला को गाड़ी से मेडिका हॉस्पिटल भिजवा दिया, जहां उसकी कोविड जांच होगी. हॉस्पिटल में ही जेएमएम नेता ने उस प्रेग्नेंट महिला के इलाज की व्यवस्था भी करवाई.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp