<
Maharashtra: Railway tracks submerged between Sion railway station & GTB Nagar railway station due to heavy rainfall in Mumbai.
Mumbai Local train services b/w Kurla & CSMT have been halted, as a precautionary measure; services to resume as soon as the water recedes.#Monsoon">https://twitter.com/hashtag/Monsoon?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Monsoon
pic.twitter.com/YUaETnmv7z">https://t.co/YUaETnmv7z">pic.twitter.com/YUaETnmv7z
— ANI (@ANI) June">https://twitter.com/ANI/status/1402489454758043650?ref_src=twsrc%5Etfw">June
9, 2021
समुद्र में हाई टाइड के उठने का भी अनुमान
मौसम विभाग ने आज बुधवार को मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शहर के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. साथ ही समुंद्र में हाई टाइड के उठने का भी अनुमान है. विभाग के अनुसार मुंबई में दोपहर में हाई टाइड के आने की संभावना है. इस दौरान समुद्र की लहरें 4.16 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच सकती हैं. ऐसे में एहतियातन समुंद्र के किनारे के इलाकों को खाली करवा लिया गया है. साथ ही कई टीमें नजर बनाए हुए हैं. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/thackerays-meeting-with-pm-modi-what-happened-that-changed-the-tone-of-shiv-sena-wrote-in-saamana/85106/">पीएममोदी से ठाकरे की मुलाकात, क्या बात हुई कि शिवसेना के सुर बदले, सामना में लिखा, सत्ता में साथ नहीं, लेकिन रिश्ता कायम
कई इलाकों में सड़कें जलमग्न
आईएमडी मुंबई के उप महानिदेशक डॉ जयंत सरकार ने बताया कि मॉनसून मुंबई पहुंच गया है. मुंबई में मॉनसून के पहुंचने की तारीख 10 जून थी लेकिन इस बार समय से एक दिन पहले मॉनसून का आगमन हुआ है. बारिश और उससे होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए एमएमआरडीए ने 24 घंटे का आपातकालीन मानसून नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. एमएमआरडीए (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने मुंबई में 24 घंटे का आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति परेशानी में मोबाइल नंबर 8657402090 और लैंडलाइन नंबर 02226594176 पर कॉल करके मदद की अपील कर सकता है. इसे भी पढ़ें : LAC">https://lagatar.in/news-of-chinese-air-force-maneuvers-in-ladakh-india-flew-rafale/85094/">LACपर हलचल बढ़ी, लद्दाख में चीनी वायुसेना के युद्धाभ्यास की खबर, भारत ने उड़ाये राफेल
Leave a Comment