- कुमारी गीतांजलि नोडल पदाधिकारी सह जिला जनगणना पदाधिकारी नियुक्त
Ramgarh : जिले में जनगणना 2027 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. जनगणना के पहले चरण की प्रक्रिया अप्रैल से सितंबर 2026 के बीच पूरी की जाएगी. इस चरण में हाउसलिस्टिंग (मकानों की सूची तैयार करना) और आवास जनगणना का कार्य किया जाएगा, जिसे प्रशासनिक सुविधा के अनुसार 30 दिनों की अवधि में संपन्न कराया जाएगा.
रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने जनगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिए जिला स्तरीय जनगणना कोषांग का गठन किया है. अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि को नोडल पदाधिकारी सह जिला जनगणना पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
जिला जनगणना कोषांग में कुल 23 पदाधिकारियों को शामिल किया गया है.जिला सांख्यिकी पदाधिकारी दीप्ति प्रियंका कुजूर को अपर जिला जनगणना पदाधिकारी सह जनगणना कोषांग पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत को प्रभारी पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी शंकर प्रसाद सिंह और सतीश कुजूर को जनगणना से संबंधित सभी कार्यों के निष्पादन का दायित्व दिया गया है. इसके अलावा जनगणना कोषांग में विपुल चौधरी, अतुल कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, सूर्योदय कुमार बेदिया, प्रमोद प्रकाश सिंह, जनार्दन महतो, मुकुल प्रसाद, मनोहर करमाली, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, तरुण कुमार, नयन गोस्वामी, खिरोधर महतो, सतीश कुमार, राजेन्द्र महतो, गुलाबी देवी, अजीत कुमार साहू और पूनम देवी को शामिल किया गया है.
तकनीकी कार्यों के संचालन के लिए एक अलग तकनीकी सेल का भी गठन किया गया है. इसमें जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी बीरेंद्र प्रसाद, अपर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी मनीष चाहर, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राजदीप कुमार राम और कंप्यूटर ऑपरेटर चंचल कुमारी को जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं फील्ड ट्रेनरों को प्रशिक्षित करने के लिए मनीष चाहर और बीनेश्वर महतो को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि सभी तैयारियां समय पर पूरी कर जनगणना प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment