Search

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची दौरे की तैयारी तेज, प्रशासन ने की बैठक

Ranchi : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 28 दिसंबर को रांची आ रही है. वह तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर रहेंगी. उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको लेकर समाहरणालय में एक बैठक हुई. 

 

बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने की. बैठक में जिले के सभी बड़े अधिकारी मौजूद थे.

 

बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, सड़क और ट्रैफिक व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की तैयारी, साफ-सफाई, पानी, शौचालय और स्वास्थ्य सुविधा पर चर्चा की गई. उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति का दौरा बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी विभाग मिलकर काम करें. किसी भी तरह की गलती नहीं होनी चाहिए.

 

उन्होंने सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए. राष्ट्रपति के आने-जाने वाले रास्तों पर पुलिस की तैनाती, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी. 

 

ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो. जरूरत पड़ने पर रास्तों का डायवर्जन किया जाएगा.

 

स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने और अस्पतालों में जरूरी व्यवस्था रखने को कहा गया है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार रहेगा.

 

उपायुक्त ने बताया कि तैयारियों की लगातार समीक्षा की जाएगी और हर काम पर नजर रखी जाएगी. जिला प्रशासन ने कहा है कि राष्ट्रपति का रांची दौरा पूरी तरह सुरक्षित और सुचारू तरीके से संपन्न कराया जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp