Giridih : गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल ने वन भूमि पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार को बड़ी कार्रवाई की. वन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से अभियान चलाकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जोभी में अवैध रूप से कब्जा की गई वन भूमि को मुक्त कराया. वन प्रमंडल पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि वन भूमि पर कुछ भू-माफियाओं व स्थानीय लोग अवैध रूप से चहारदीवारी व पक्के मकानों का निर्माण करा रहे हैं.
सूचना की पुष्टि के बाद वन विभाग की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी एक न चली. कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे वन क्षेत्र पदाधिकारी एसके रवि ने बताया कि वन भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विभाग द्वारा बार-बार चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर बलपूर्वक कार्रवाई की गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment