Ranchi : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की मेजबानी में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन लीग मैचों के दौरान बालिका खिलाड़ियों का जोश, जज्बा और जुनून देखते ही बन रहे थे. प्रतियोगिता के दोनों आयु वर्ग — अंडर-14 और अंडर-17 — में शामिल विभिन्न राज्यों की टीमें पूरे उत्साह के साथ मैदान में उतरीं.

कुल 8 पूल में बंटी टीमों ने लीग मैचों में किए गए गोल के आधार पर 16 टीमों के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए कड़ा संघर्ष किया. प्रतियोगिता 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है.
तीसरे दिन के मुकाबले बीआईटी मेसरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स फुटबॉल मैदान, नवोदय विद्यालय फुटबॉल मैदान, कांके मैदान और खेल गांव स्थित अभ्यास मैदान में खेले गए. समाचार लिखे जाने तक कई मुकाबले जारी थे.
अंडर-17 बालिका वर्ग के प्रमुख मुकाबले
* आईपीएससी और नागालैंड का मैच ड्रॉ रहा.
* केवीएस ने उत्तराखंड को 5–0 से पराजित किया.
* झारखंड ने पंजाब को 1–0 से हराया.
* विद्या भारती को नागालैंड से 0–8 की हार का सामना करना पड़ा.
* केरल ने त्रिपुरा को 3–0 से हराया.
* असम को महाराष्ट्र ने 2–1 से हराया.
* छत्तीसगढ़ और मेघालय का मैच 1–1 से ड्रॉ रहा.
* गुजरात ने तेलंगाना को 3–0 और केरल को 2–0 से पराजित किया.
* उत्तर प्रदेश ने एनवीएस को 6–0 से हराया.
* तमिलनाडु और ओडिशा का मैच गोलरहित ड्रॉ रहा.
* चंडीगढ़ ने लद्दाख को 8–0 से हराया.
* आईबीएसओ और कर्नाटक का मैच 0–0 से समाप्त हुआ.
अंडर-14 बालिका वर्ग के प्रमुख मुकाबले
* पंजाब ने जम्मू-कश्मीर को 4–0 से पराजित किया.
* बिहार ने तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर को क्रमश: 3–0 से हराया.
* राजस्थान ने आईपीएससी को 5–0 और मणिपुर ने राजस्थान को 3–0 से हराया.
* गुजरात ने आंध्र प्रदेश को 1–0 से मात दी.
* छत्तीसगढ़ ने सीआईएससीई को 1–0 से हराया.
* आईबीएसओ और सीबीएसई का मैच गोलरहित ड्रॉ रहा.
* उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक को 2–0 और हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 2–1 से हराया.
* चंडीगढ़ ने विद्या भारती को 6–0 और महाराष्ट्र ने सीबीएसई को 3–1 से पराजित किया.
* उत्तराखंड ने केवीएस को 1–0 और केरल ने केवीएस को 5–0 से हराया.
प्रतियोगिता में बालिका खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला. आने वाले दिनों में नॉकआउट मुकाबलों के साथ प्रतियोगिता और भी रोमांचक होने की उम्मीद है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment