Ranchi : तीन दिवसीय गूंज महोत्सव का आज सोनाहातु में भव्य समापन हुआ. इस अवसर पर झारखंड आंदोलन के प्रणेता और पूर्व सांसद विनोद बिहारी महतो की 9 फीट ऊंची प्रतिमा का राज्यपाल संतोष गंगवार ने लोकार्पण किया.

राज्यपाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गूंज महोत्सव झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक अग्रणी प्रतीक बन चुका है. उन्होंने बताया कि महोत्सव यह संदेश देता है कि विभिन्न पृष्ठभूमि के बावजूद हम सभी एक हैं.

विनोद बाबू झारखंड के संघर्ष और सामाजिक चेतना के प्रतीक थे और उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. उनकी प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को संघर्ष, सम्मान और सामाजिक दायित्व की प्रेरणा देती रहेगी.
राज्यपाल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और शहीदों तथा महापुरुषों को सम्मान देने की परंपरा जारी है.
विशिष्ट अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि गूंज महोत्सव समाज को एक सूत्र में बांधने और संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य लगातार 30 वर्षों से कर रहा है. यह महोत्सव नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री और गूंज परिवार के संरक्षक सुदेश महतो ने स्वागत भाषण में कहा कि राज्यपाल झारखंड की माटी और संस्कृति को गहराई से समझते हैं. उनके आगमन से पंचपरगना क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं. गूंज महोत्सव सेवा, सम्मान और सांस्कृतिक समागम को आधार मानकर समाज में समरसता फैलाता है.
समारोह में राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश, गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, पद्मश्री मधु मंसूरी, जिप अध्यक्ष निर्मला भगत, पूर्व विधायक राम कुमार पाहन, डॉ. लंबोदर महतो, डोमन सिंह मुंडा, डॉ. देवशरण भगत, हरिलाल महतो, प्रवीण प्रभाकर, हसन अंसारी, जयपाल सिंह और वीणा चौधरी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. संचालन सुनील सिंह ने किया.
महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ. 500 नगाड़ों के साथ राज्यपाल का स्वागत किया गया. सैकड़ों कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. किसानों, खिलाड़ियों और कलाकारों को सम्मानित किया गया. शहीदों के परिजनों का अभिनंदन भी किया गया.
इस अवसर पर कृषि प्रदर्शनी और चिकित्सा शिविर का भी आयोजन हुआ. गूंज परिवार की ओर से राज्यपाल और अन्य अतिथियों को छऊ का प्रतीक भेंट किया गया. केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संजय सेठ ने गूंज परिवार को एम्बुलेंस भी उपलब्ध करवाई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment