Search

राजस्व वसूली और सिस्टम को स्मार्ट बनाने की तैयारी, नगर निगम ने दी ट्रेनिंग

Ranchi: अब टैक्स वसूली और रसीद से लेकर शिकायत निपटाने तक की व्यवस्था होगी और भी स्मार्ट, आज नगर निगम कार्यालय में एक दिवसीय ट्रेनिंग रखा गया ताकि राजस्व वसूली और संग्रहण प्रणाली को और मजबूत और असरदार बनाया जा सके.

 

ये ट्रेनिंग प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (PMU) और चॉइस कंसल्टेंसी की मदद से रखी गई, जिसमें अपर नगर आयुक्त गौतम प्रसाद साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान एक्सपर्ट्स ने निगम कर्मियों को बताया कि कैसे डिजिटल तरीके से टैक्स वसूली की जाए, डिजायर्ड यूजर फाइलिंग सिस्टम कैसे काम करता है और कैसे गलतियों या पेंडिंग मामलों को ऑनलाइन ही ट्रैक और हल किया जा सकता है.

 

 

क्या-क्या सिखाया गया?

रसीद, पेंडिंग केस, डिजिटली रिकॉर्ड कैसे अपडेट करें

डोर-टू-डोर वसूली से लेकर पोर्टल और टैब पर काम करना

फील्ड में जाते समय टैब और ऐप का इस्तेमाल कैसे करें

IEC (इन्फॉर्मेशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन) के तहत आम लोगों तक जानकारी कैसे पहुंचाएं

 


निगम की कोशिश है कि अब फील्ड में जाने वाले कर्मचारी टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल करें और टैक्स वसूली की प्रक्रिया पारदर्शी और आसान हो. साथ ही आम जनता को भी समय पर सूचना मिल सके.कार्यक्रम में चंद्रदीप कुमार, निखिल कुमार, निहारिका तिग्गा समेत टैक्स शाखा, जलप्रदाय शाखा, बाजार शाखा के अधिकारी, PMU और चॉइस कंसल्टेंसी के लोग मौजूद रहे.

Follow us on WhatsApp