-22 अगस्त से दो दिवसीय आयोजन
-श्री रानी सती दादी मंदिर में उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब
Ranchi : रातु रोड स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर में इस वर्ष भी भादो बदी अमावस्या महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. दो दिवसीय यह आयोजन 22 और 23 अगस्त को संपन्न होगा. मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है.
पहले दिन धार्मिक अनुष्ठान और भजन संध्या
आयोजन की शुरुआत 22 अगस्त को होगी. इस दिन सुबह मंगला पाठ और सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा. श्रद्धालू पूरे दिन भक्ति भाव से दादीजी की महिमा का गुणगान करेंगे. शाम को भजन संकीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें भक्तगण झूमकर दादीजी की स्तुति करेंगे. इसी दिन चुनड़ी उत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा.
दूसरे दिन छप्पन भोग और महाआरती
23 अगस्त को आयोजन का विशेष महत्व रहेगा. इस दिन भव्य महाआरती का आयोजन होगा, जिसमें सैकड़ों महिलाएं शामिल होकर दादीजी की आराधना करेंगी. साथ ही छप्पन भोग की दिव्य परंपरा निभाई जाएगी और इसे भादो दादी को अर्पित किया जाएगा.
श्रद्धालुओं में उत्साह
भादो बदी अमावस्या को लेकर भक्तों में अपार श्रद्धा और उत्साह देखा जा रहा है. मंदिर प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. सुरक्षा, प्रसाद वितरण और पार्किंग व्यवस्था को लेकर तैयारी तेज हो गई है.
Leave a Comment