Bokaro: डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने शनिवार को पंचायत चुनाव पर जानकारी दी. डीसी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रथम चरण के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है. प्रथम चरण में गोमिया और पेटरवार प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव होगा. 18 अप्रैल से नामांकन फॉर्म जमा होगा. डीसी ने कहा कि अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन करने की अंतिम तारीख शनिवार 23 अप्रैल (पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक) तक होगी. अभ्यर्थी अपना नाम 27 और 28 अप्रैल को वापस ले सकेंगे. मतगणना 17 मई को होगा. कुल 272302 अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. कहा कि प्रथम चरण में गोमिया और पेटरवार प्रखंड के कुल 726 मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे. DC ने कहा कि ग्राम पंचायत के सदस्य के लिए चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 14 हजार रूपए है. ग्राम पंचायत के मुखिया के लिए 85 हजार रुपए, सदस्य पंचायत समिति के लिए 71 हजार रुपए है.
इसे भी पढ़ें- मोरबी">https://lagatar.in/inauguration-of-108-feet-high-statue-in-morbi-pm-modi-said-hanumanji-is-an-important-source-of-one-india-best-india/">मोरबी
में 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण, पीएम मोदी ने कहा, हनुमानजी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अहम सूत्र व्यय निगरानी कोषांग गठित
सदस्य जिला परिषद के लिए चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 2 लाख 14 हजार रुपए है. कहा कि अभ्यर्थियों के खर्च की निगरानी को लेकर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. गोमिया और पेटरवार प्रखंड के लिए तीन–तीन फ्लाइंग स्काउड टीम गठित की गयी है. टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है. संबंधित प्रखंड के बीडीओ/सीओ को स्टैटिक्स सर्विलांस टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है. व्यय निगरानी कोषांग (एक्सपेंडिचर मानीटरिंग सेल) का भी गठन किया गया है. इसका वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त को बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें- तीसरा">https://lagatar.in/the-third-world-war-has-started-the-western-countries-want-to-erase-the-name-of-russians-from-the-earth/">तीसरा
विश्व युद्ध शुरू हो चुका है, पश्चिमी देश धरती से रूसियों का नामोनिशां मिटा देना चाहते हैं… [wpse_comments_template]
Leave a Comment