Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के पहले खेल व सांस्कृतिक दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. कुलपति प्रो. अजीत कुमार सिन्हा सहित विवि के अन्य अधिकारियों ने बुधवार को तैयारियों का जायजा लिया. कन्वोकेशन को यू-ट्यूब पर लाइव प्रसारित करने की भी व्यवस्था की गई है. इसके लिए लिंक रांची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल सहह कुलाधिपति संतोष गंगवार के आगमन पर स्वागत तथा मार्चपास्ट की तैयारियों का बुधवार को रिहर्सल भी किया गया. मार्चपास्ट में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए ड्रेस में पगड़ी और पट्टा शामिल किया गया है. कुलपति डॉ सिन्हा ने स्टेज की साज सज्जा, स्वागत गीत, ड्रेस कोड समेत सभी तैयारियों का मुआयना किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. आयोजन को सफल बनाने में डीएसडब्ल्यू डॉ एसके साहू, कुलसचिव डॉ जीसी साहू, डीआर-वन डॉ प्रीतम कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ विकास कुमार, वोकेशनल के निदेशक डॉ मुकुंद मेहता, उपनिदेशक डॉ स्मृति सिंह समेत आरयू के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की टीम जुटी है. यह भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/cm-invites-entrepreneurs-to-invest-in-jharkhand/">सीएम
ने उद्यमियों को झारखंड में निवेश के लिए किया आमंत्रित हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रांची विवि के पहले स्पोर्ट्स व कल्चरल कान्वोकेशन की तैयारी जोरों पर, हुआ रिहर्सल

Leave a Comment