Search

प्रेरणा शाखा ने आयोजित किया एक शाम वतन के नाम, बच्चों ने प्रस्तुति से मोहा मन

Koderma : झुमरी तिलैया मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम 13 से 15 अगस्त तक एक शाम वतन के नाम आयोजित किया जा रहा है. प्रेरणा शाखा झुमरी तिलैया इकाई ने अड्डी बंगला रोड स्थित रिद्म डांस एकेडमी के निर्देशक सूरज प्रताप सिंह के निर्देशन में गीत संगीत एवं देशभक्ति आधारित भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया और एकता के साथ-साथ भाईचारा का संदेश दिया. मौके पर अहाना बनर्जी- यहां पर हर कदम-कदम पर धरती बदले रंग, श्रीजा लोहानी - भारत हमको जान से प्यार है, के छक्के छुड़ा दे हम इंडिया वाले, शिबू -शालिनी - झारखंडी नृत्य, तन्मय- सुनो गौर से दुनिया वालों सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी..., थोड़ी सी धूल मेरी धरती की मेरे वतन की..., भूमरो-भूमरो श्याम रंग भूमरो..., सत्यम शिवम सुंदरम...आदि गीतों पर देशभक्ति नृत्य प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. वहीं काश्वी गुप्ता एवं काशी वैभव ने अपनी भाषण से सभी को देशभक्ति के प्रति ओत -प्रोत कर दिया. कार्यक्रम में प्रथम- सब्बू और शिल्पी, द्वितीय- तन्मय और तृतीय- श्रीजा लोहानी को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रेरणा शाखा की सचिव सारिका लड्ढा ने कहा कि बच्चों का कला संस्कृति के प्रति काफी लगाव रहता है बस उन्हें बेहतर मंच देने की आवश्यकता है. ऐसे कार्यक्रमों से संगीत और नृत्य का संगम लोगों के लिए प्रेरणा का श्रोत भी बनता है. कार्यक्रम में मंच संचालन -प्रीति पच्चीसिया, निर्णायक- प्रियंका अग्रवाल वोटा, आंचल लड्ढा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, सचिव सारिका लड्ढा, नेहा बजाज, अनु संघई, मिनी हिसारिया ,श्वेता गुटगुटिया, नीतू अग्रवाल के अलावा अहानाआई बनर्जी, गौतम, तन्मय तिवारी, श्रीजा लोहानी, पायल गुप्ता, तृषा कौशल, कुमारी अनन्या गुप्ता, मयंक गुप्ता, प्रणीमय राय, नितिया कुमारी आदि उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें : हरियाणा">https://lagatar.in/haryana-hindu-mahapanchayat-in-palwal-decided-to-take-out-brijmandal-yatra-on-august-28-asked-for-arms-license/">हरियाणा

: पलवल में हिंदू महापंचायत, 28 अगस्त को बृजमंडल यात्रा निकाले जाने का फैसला, हथियारों के लाइसेंस मांगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp