Ranchi: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा है कि दूसरे राज्यों में जीत की खुशी मनाना और झारखंड में सरकार पर आरोप लगाना ही झारखंड बीजेपी का राजनीतिक भविष्य है. अपने शासनकाल में भ्रष्टाचार की गंगा बहाने वाली भाजपा को भ्रष्टाचार पर विलाप करना शोभा नहीं देता.
अनर्गल आरोप लगाकर भाजपा नेता को अधिकारियों का भयादोहन करने का प्रयास नहीं करना चाहिए. महागठबंधन की सरकार में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई लगातार जारी है. रघुवर दास के शासनकाल में जारी फर्जीवाड़े के खेल पर महागठबंधन सरकार द्वारा अंकुश लगाया गया. झूठे आरोप लगाना और फर्जी आंकड़े पेश करना भाजपा नेताओं की आदत में शुमार हो गया है.
भ्रष्टाचारियों की पनाहगाह बन चुकी है भाजपा
भ्रष्टाचारियों की पनाहगाह बन चुकी भाजपा को भ्रष्टाचार पर ज्ञान देना शोभा नहीं देता है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भरे मंच से जिसे देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी बताते फिरते हैं उसे अपने दल में ससम्मान शामिल कराते हैं. सरकार चुराने वाले, वोटों की चोरी करने वाले, नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की डकैती करने वाले झारखंड सरकार पर घोटाले का आरोप नहीं लगा सकते. झारखंड सरकार में भ्रष्ट अधिकारियों पर एसीबी और अन्य राज्य एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है.
भाजपा सरकार ने राज्य के स्कूलों को बंद कराया
राज्य में हजारों विद्यालयों को बंद करने वाली भाजपा सरकार थी, भाजपा नेता को अपने नेताओं से सवाल करना चाहिए. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य सरकार वर्तमान में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने में सफल हो रही है, छात्रों की विद्यालय में उपस्थित प्रतिशत में वृद्धि हो रही है. सरकार पर आरोप लगाने की बजाय भाजपा को विकासवादी सोच अपनाने में अपनी ऊर्जा खर्च करनी चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment