Search

राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने रामनवमी पर देशवासियों को बधाई दी, कहा, कोरोना काल में मर्यादा का पालन करें

NewDelhi : आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें.  कोरोना के इस संकट काल में, कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए. दवाई भी, कड़ाई भी के मंत्र को याद रखिए.  इस ट्वीट के साथ बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कोरोना के इस संकट काल में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के संदेश का जिक्र करते हुए महामारी से बचने के उपायों का पालन करने का अनुरोध किया है.

संकल्प लें कि कोविड-19 महामारी को पराजित करेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी आम जनता को रामनवमी की बधाई देते हुए ट्वीट किया-  राम नवमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मर्यादा पुरुषोत्‍तम राम के जन्‍मदिवस पर मनाया जाने वाला यह पर्व, हमें जीवन में मर्यादा का पालन करने की प्रेरणा देता है. आइए, हम सब यह संकल्प लें कि कोविड-19 महामारी को भी हम सत्‍यनिष्‍ठा एवं संयम से पराजित करेंगे.  बता दें कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रामनवमी के दिन भगवान राम का जन्म हुआ था। इसलिए इसे राम जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं.  भगवान श्री राम को मर्यादा का प्रतीक माना जाता है.   

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp