Ranchi: तीन दिन के झारखंड दौरे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. सुबह 11.47 में राष्ट्रपति के विमान ने एयरपोर्ट से उड़ान भरी. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई गणमान्य लोगों ने राष्ट्रपति को विदा किया. जाने से पहले जोहार कहते हुए राष्ट्रपति ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया. इससे पहले राष्ट्रपति ने राजभवन में गणमान्य लोगों से मुलाकात की.

अपने तीन दिवसीय दौरे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पहले दिन 24 मई को देवघर में बाबा बैद्यानाथ के दर्शन किये और पूजा अर्चना की. शाम में रांची में उन्होंने हाईकोर्ट के नये भवन का उद्घाटन किया. 25 मई को राष्ट्रपति ने खूंटी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित किया. शाम में उन्होंने रांची में ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें – नयी संसद का उद्घाटन 28 मई को, 75 रुपए का सिक्का जारी किया जायेगा