Search

प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान तीन देशों के दौरे पर रवाना

New Delhi : प्रधानमंत्री मोदी आज सोमवार को जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के तीन देशों के दौरे पर रवाना हुए.   पीएम मोदी किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन के निमंत्रण पर 15 से 16 दिसंबर तक जॉर्डन में रहेंगे.


 पीएम दौरान भारत-जॉर्डन के संबंधों की समीक्षा करेंगे. साथ ही क्षेत्रीय विकास पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री  भारतीय प्रवासियों से मिलेंगे. यह ऐतिहासिक यात्रा भारत- जॉर्डन के राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे करेगी.   


खबरों के अनुसार  पीएम मोदी 16 से 17 दिसंबर तक अदीस अबाबा (इथियोपिया) में रहेंगे. वे  इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ  विस्तृत बातचीत करेंगे.  


अहम बात यह है कि 2023 में भारत ने जब G20 की अध्यक्षता की था, तो उस दौरान अफ्रीकी संघ को G20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया था.


 इसके बाद पीएम मोदी सुल्तान हैथम बिन तारिक के निमंत्रण पर 17 से 18 दिसंबर तक ओमान की यात्रा करेंगे.    पीएम मोदी की यात्रा दिसंबर 2023 में ओमान के सुल्तान की भारत की राजकीय यात्रा के बाद हो रही है. पीएम  ओमान में भारतीय प्रवासियों की एक सभा को भी संबोधित करेंगे.  

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 


 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp