Search

प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश के जशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा की, ओरकांडी मंदिर भी जायेंगे

 Dhaka : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  बांग्लादेश दौरे के दूसरे दिन शनिवार को दक्षिण-पूर्व सतखिरा स्थित जशोरेश्वरी काली मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और मंदिर की परिक्रमा की. उसके बाद वे  गोपालगंज के ओरकांडी मंदिर भी जायेंगे. इस क्रम में पीएम गोपालगंज जिले के तुंगीपारा में राष्ट्रबंधु के पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की स्मारक पर भी जायेंगे. बता दें कि यह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना का पैतृक गांव है.  यहां  किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है.  इससे पूर्व बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस  पर यात्रा के पहले दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने  राजनेताओं से मुलाकात की थी. इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश">https://lagatar.in/violent-protest-against-pm-modis-visit-in-bangladesh-five-dead/42814/">बांग्लादेश

में पीएम मोदी के दौरे के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, पांच लोगों की मौत

मोदी के दौरे से पहले जशोरेश्वरी मंदिर का जीर्णोद्धार

खबरों के अनुसार बांग्लादेश की हसीना सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले ही जशोरेश्वरी मंदिर का जीर्णोद्धार किया है. बांग्लादेश के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था कि वे प्राचीन जशोरेश्वरी काली मंदिर में देवी काली की पूजा करने के लिए काफी उत्साहित हैं. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/voting-begins-in-west-bengal-pm-modi-and-mamta-appeal-to-the-public-to-vote/42821/">पश्चिम

बंगाल में वोटिंग शुरू, मोदी और ममता की जनता से वोट डालने की अपील, भगवानपुर में गोलीबारी, दो जवान घायल

मतुआ समुदाय के सबसे बड़े तीर्थ स्थल ठाकुरबाड़ी में दर्शन करेंगे

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ओरकांडी में मतुआ समुदाय के सबसे बड़े तीर्थ स्थल ठाकुरबाड़ी में दर्शन करेंगे. मोदी यहां लगभग 300 मतुआ धर्म प्रचारकों को संबोधित करेंगे.  मंदिरों में दर्शन के बाद मोदी अपनी समकक्ष शेख हसीना के साथ वार्ता करेंगे. इस क्रम में पीएम मोदी बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद से भी  मिलेंगे. राजनीतिक विश्लेषकों का  मानना है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के बीच पीएम मोदी के बांग्लादेश  दौरे से मतुआ समुदाय के लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता दिख सकता है.

कोरोना के कारण 2020 में यात्रा रद्द की गयी थी

कोरोना संक्रमण की  शुरुआत के बाद PM की बांग्लादेश यात्रा मार्च 2020 में रद्द की गयी थी.   PM मोदी को शेख मुजीबुर रहमान जन्मशती कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पहले 17 मार्च 2020 को बांग्लादेश की यात्रा करनी थी.  कोविड-19 महामारी के बीच अपनी विदेश यात्राओं का सिलसिला शुरू करने के लिए उन्होंने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश को ही चुना.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp