बुंदेलखंड को नये एक्सप्रेस वे के साथ जोड़ने की तैयारी
इसके बाद एक फिल्म दिखाई गयी. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के क्रम में कहा कि मैं इस एक्सप्रेस वे को समर्पित करते हुए अपने आप में धन्य महसूस कर रहा हूं. देश का संपूर्ण विकास करने के लिए देश का संतुलित विकास भी उतना ही आवश्यक है. कुछ क्षेत्र विकास की दौड़ में आगे चले जायें और कुछ दशकों पीछे रह जायें, ये असमानता किसी भी देश के लिए ठीक नहीं है. इस क्रम में कहा कि यूपी में भी जिस तरह की राजनीति हुई, जिस तरह से लंबे समय तक सरकारें चलीं, उन्होंने यूपी के संपूर्ण विकास पर ध्यान ही नहीं दिया.यूपी के नागरिकों को गरीबी के हवाले कर दिया गया
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी का ये क्षेत्र तो माफियावाद और यहां के नागरिकों को गरीबी के हवाले कर दिया गया था. कहा कि जिसे भी यूपी के सामर्थ्य पर संदेह हो, वो यहां आकर यूपी का सामर्थ्य देख सकता है. 3-4 साल पहले जहां सिर्फ जमीन थी, अब वहां से होकर इतना आधुनिक एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है. जब 3 साल पहले मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था,तो ये नहीं सोचा था कि एक दिन उसी एक्सप्रेस वे पर विमान से मैं खुद उतरूंगा. ये एक्सप्रेस वे यूपी को तेज गति से बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा. ये एक्सप्रेसवे यूपी के विकास का एक्सप्रेसवे है. ये यूपी की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का एक्सप्रेस वे है. ये यूपी में संकल्पों की सिद्धि का जीता जागता प्रमाण है. ये यूपी की शान है. ये यूपी का कमाल है.तीन साल में ही एक्सप्रेस-वे का काम पूरा किया गया
इससे पूर्व एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महज तीन साल में ही एक्सप्रेस-वे का काम पूरा किया गया. बताया कि बुंदेलखंड को भी नये एक्सप्रेस वे के साथ जोड़ने की तैयारी जारी है. पश्चिमी यूपी को पूर्वी यूपी से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का काम कुछ ही दिन में पूरा होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि अगले महीने तक कानपुर की मेट्रो व्यवस्था शुरू हो जायेगी. कहा कि 2017 तक लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट ही जुड़े थे, आज यूपी के अंदर 9 एयरपोर्ट पूरी तरह फंक्शनल हैं. 11 नये एयरपोर्ट पर काम चल रहा है. बता दें कि उद्घाटन के बाद भारतीय वायु सेना द्वारा एक्सप्रेस-वे पर निर्मित 3.2 किमी लंबी हवाई पट्टी पर एक एयर शो होगा. सुखोई, मिराज, जगुआर सहित वायुसेना के 11 विमान अपना करतब दिखायेंगे.Prime Minister Narendra Modi`s C-130J Super Hercules lands at Karwal Kheri in Sultanpur district; he will inaugurate the 341 Km long Purvanchal Expressway shortly. pic.twitter.com/7xGWz1IWmE
">https://t.co/7xGWz1IWmE">pic.twitter.com/7xGWz1IWmE
— ANI UP (@ANINewsUP) November">https://twitter.com/ANINewsUP/status/1460514871271849986?ref_src=twsrc%5Etfw">November
16, 2021
इसे भी पढ़ें : मणिशंकर">https://lagatar.in/mani-shankar-aiyar-said-babur-and-humayun-were-patriots-the-talk-of-forced-conversion-is-wrong/">मणिशंकरPrime Minister Narendra Modi arrives on the stage at the inauguration event of 341 Km long Purvanchal Expressway, at Karwal Kheri in Sultanpur district. pic.twitter.com/qi7jAVzXZe
">https://t.co/qi7jAVzXZe">pic.twitter.com/qi7jAVzXZe
— ANI UP (@ANINewsUP) November">https://twitter.com/ANINewsUP/status/1460521072810291206?ref_src=twsrc%5Etfw">November
16, 2021
अय्यर ने कहा, मुगलों ने इस देश को अपना बनाया, देशभक्त थे बाबर और हुमायूं, जबरन धर्मांतरण की बात गलत
आज से इस एक्सप्रेस-वे आवाजाही शुरू हो जायेगी
खबर है कि आज से इस एक्सप्रेस-वे आवाजाही शुरू हो जायेगी. लेकिन अभी भी कुछ सुविधाएं यहां नहीं हैं. अभी 341 किलोमीटर के सफर में ना तो रास्ते में पेट्रोल मिलेगा ना ही टॉयलेट. अगर वाहन खराब हुए तो गैराज भी नहीं मिलेगा. इतना ही नहीं, खाने-पीने की भी व्यवस्था अभी रास्ते में कहीं नहीं है. हालांकि, सरकार का कहना है कि इनके इंतजाम किए जा रहे हैं. UPEIDA ने कहा है कि एक्सप्रेस-वे पर 8 जगहों पर फ्यूल पंप और 4 जगहों पर सीएनजी स्टेशन बनाये जायेंगे. इस एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 7 दीर्घ सेतु, 104 लघु सेतु, 13 इंटरचेंज, 5 रैम्प प्लाजा, 271 अंडरपासेज और 525 पुलियों का निर्माण कराया गया है. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/before-pm-modi-samajwadi-party-inaugurated-purvanchal-expressway-shared-pictures-on-twitter/">पीएममोदी से पहले समाजवादी पार्टी ने कर दिया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की [wpse_comments_template]
Leave a Comment