Ranchi: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में प्रशासनिक लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है. बीते चार दिनों से ओपीडी पंजीकरण पूरी तरह ठप है. वजह है पंजीकरण काउंटरों पर प्रिंटर की स्याही उपलब्ध नहीं होना. इस कारण रोजाना आने वाले हजारों मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पंजीकरण पर्ची नहीं मिलने से लंबी कतारें लग रही हैं और कई मरीज समय पर डॉक्टरों से परामर्श नहीं ले पा रहे हैं. अस्पताल कर्मियों के अनुसार, ओपीडी पंजीकरण के लिए लगे प्रिंटरों की स्याही खत्म हो चुकी है. लेकिन संबंधित विभाग द्वारा अब तक नई इंक कार्ट्रिज उपलब्ध नहीं कराई गई है.
मरीजों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि रिम्स जैसे बड़े संस्थान में ऐसी बुनियादी कमी बेहद शर्मनाक है. दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों से आने वाले कई मरीज इलाज के बिना ही वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं. पंजीकरण ठप रहने का असर अस्पताल की रोजमर्रा की कार्यप्रणाली पर भी साफ दिख रहा है, जहां हर दिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं.
चार दिनों से जारी इस स्थिति ने गंभीर प्रशासनिक उदासीनता को उजागर किया है. कई मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से तत्काल व्यवस्था सुधारने की मांग की है, ताकि बुनियादी संसाधनों की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित न हों.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment