Ranchi : झारखंड सरकार के गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य कारा विभाग के 14 पदाधिकारियों की एक अनंतिम (औपबंधिक) वरीयता सूची जारी की है. यह सूची 21 अगस्त को जारी की गई.
अनंतिम वरीयता सूची जारी करने का उद्देश्य अधिकारियों की पदोन्नति और अन्य प्रशासनिक फैसलों के लिए एक स्पष्ट क्रम स्थापित करना है. इस वरीयता सूची को विभाग के प्रधान सचिव की मंजूरी मिल गई है, जिससे यह आधिकारिक तौर पर प्रभावी हो गई है.
इस सूची में इन अधिकारियों के नाम शामिल :
- तुषार रंजन गुप्ता
- भगीरथ कार्जी
- हामिद अख्तर
- नरेंद्र प्रसाद सिंह
- अजय प्रजाति
- जितेंद्र कुमार
- हिमानी प्रिया
- अजय कुमार
- बेसरा निशांत रॉबर्ट
- कुमार चंद्रशेखर
- सुनील कुमार
- मेनसन बरवा
- राजमोहन राजन
- चंद्रशेखर प्रसाद सुमन
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment