Ranchi : रिम्स में इलाज के दौरान शुक्रवार को एक कैदी की मौत हो गई. मृतक कैदी का नाम रवि स्वर्णकार बताया जा रहा है. 22 दिसंबर को रवि को रिम्स में लाया गया था. मिली जानकारी के अनुसार इलाजरत रवि विचाराधीन बंदी था. जिसके पिता का नाम रति स्वर्णकार है. मृतक पर साहिबगंज के राजमहल थाने में मामला दर्ज था.
इसे भी पढ़ें : नौकरी की आस ही नहीं टूटी, डूब गए 65 करोड़
[wpse_comments_template]